[post-views]

नुक्कड़ सभाओं में उठ रही रोजगार, चिकित्सा व सड़कों की समस्या : वशिष्ठ गोयल

47

गुडगाँव (अजय) : गुरुग्राम। गुडग़ांव बस अड्डा से लगती मियांवाली कॉलोनी में महिलाओं ने नव जन चेतना मंच की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार बनवा दो इससे कुछ नहीं होने वाला। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या सत्ता बदलने से आपकी समस्याओं का समाधान हो गया क्या? क्या बेरोजगारी मिट गई क्या? क्या सभी को न्याय, सुरक्षा और सम्मान मिल रहा है क्या? क्या हरियाणा राज्य बनने के बाद से दक्षिण हरियाणा को उसका हक मिला क्या? जनता का ना में जवाब सुनने के बाद वशिष्ठ गोयल ने कहा कि अब एक मात्र उपाय है देश व राज्य की व्यवस्था परिवर्तन का तभी आपको सही मायने में न्याय, सुरक्षा और सम्मान मिल सकेगा। इसके लिए आने वाले लोक सभा और विधान सभा चुनाव में योग्य, कर्मठ और ईमानदार जन प्रतिनिधियों का चयन करना होगा।
सभा का आयोजन मियांवाली कॉलोनी में मदर डेयरी व राम मंदिर के पास किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने नव जन चेतना मंच को खुला समर्थन दिया। इस मौके पर महिलाओं ने ऑन लाइन हाउस टैक्स आने का विरोध किया तथा कहा कि इससे करीब 50 प्रतिशत लोग हाउस टैक्स जमा नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा महिलाओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की। इस पर वशिष्ठ गोयल ने कहा कि उनका मंच महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए हर लड़ाई लडऩे को तैयार है। गुडग़ांव की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कहने के लिए तो इस शहर को साइबर सिटी कहा जाता है पर सुविधा के नाम पर यहां कुछ नहीं है। जिस तरह शहर की आबादी बढ़ी है उस हिसाब से यहां मेडिकल सुविधाएं नहीं है। फलस्वरूप लोगों को अधिक पैसा खर्च कर प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है। सीवर, सडक़, पानी और बिजली का भी बुरा हाल है। गरीबों को सरकार सस्ते मकान नहीं दे पा रही है। फलस्वरूप लाचारी में लोगों को अवैध कॉलोनियों में जमीन ले कर मकान बनाने पड़ रहे हैं जहां उन्हें नागरिक सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या अवैध कॉलोनियों में रहने वाले भारत के नागरिक नहीं हैं और अगर हैं तो उन्हें हर तरह की नागरिक सुविधाएं मुहैय्या कराना भी सरकार की जिम्मेवारी है। ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि इन समस्याओं की वजह से लोगों का गुडग़ांव में रहना मुश्किल हो गया है। कानून-व्यवस्था की स्थिति भी ठीक नहीं है। विकास और रोजगार देने में भी गुडग़ांव, मेवात और दक्षिण हरियाणा के साथ भेद-भाव किया जाता है। एक बार फिर से वशिष्ठ गोयल ने इस बार दक्षिण हरियाणा से मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपनी मांग दुहराई। उन्होंने कहा कि इस बार के विधान चुनाव में ऐसे उम्मीद्वारों को ही वोट दे जो दक्षिण हरियाणा से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग का समर्थन करता हो। उन्होंने पुराने गुडग़ांव तक मेट्रो लाने की भी मांग रखी जिसे जनता ने हाथ हिलाकर समर्थन किया।
वहीं मंच के अध्यक्ष डॉ सर्वदानंद आर्य ने कहा कि सिर्फ चुनाव के समय ही नेता आपका हमदर्द बनने का नाटक करते हैं और आपके वोट की ताकत से सत्ता में आते ही आपको भूल जाते हैं। विनोद नंबरदार ने वशिष्ठ गोयल को शेरे हरियाणा बताते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में नव जन चेतना मंच से पूरे हरियाणा से लोग जुड़ रहे हैं और यह मंच आने वाले समय में राजनीतिक पार्टियों का विकल्प बनेगा।
इस मौके पर मिंयावाली कॉलोनी की ओर से चंद्र दीवान, बाला देवी, नीरज रानी, मधु गुप्ता, लक्ष्मण मेहरा, विकास बधावन, संजय कुमार, भीम सिंह, राधा रानी, योगेश जांगड़ा, पूजा, विनीशा व अनिता आदि मौजूद रही।

Comments are closed.