न्यूयॉर्क । अमेरिका के कंसास सिटी के एक बार में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की गोलीमार कर हत्या करने और दो अन्य को घायल करने वाले एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक को बिना पैरोल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। फरवरी 2017 में ओलेथ के एडम पुरिंटोन ने गोली मारकर कुचिभोटला की हत्या कर दी थी।
जबकि, दो अन्य व्यक्तियों-भारतीय नागरिक आलोक मदासानी और कंसास निवासी इयान ग्रिलोट को घायल कर दिया था। अटार्नी जनरल जेफ सेशन ने एक बयान में कहा कि पुरिंटोन को बिना पैरोल गुजाइंश के आज उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
इसी साल की शुरुआत में उसने इस गोलीबारी के संदर्भ में नफरत के आधार पर अपराध करने और आग्नेयास्त्र चलाने का गुनाह कबूल किया था। उसने अदालत में कबूला था कि उसने कुचिभोतला और मदासानी को उनकी नस्ल, वर्ण, राष्ट्रीय मूल के कारण निशाना बनाया था। उसने अपराध स्थल से भागने के प्रयास के दौरान ग्रिलोट पर गोली चला दी थी।
Comments are closed.