[post-views]

गर्लफ्रेंड मॉली ने ब्रॉड से संबंध तोड़े

107

लंदन ।   इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का समय मैदान में अच्छा नहीं चल रहा है। गेंदबाजी में वह सफल नहीं हो रहे हैं। इसी बीच मैदान से बाहर भी उनको झटका लगा है। ब्रॉड की गर्लफ्रेंड और मशहूर सिंगर मॉली किंग ने भी उनके साथ अपने संबंध तोड़ लिए हैं।

रिपोर्टस के मुताबिक 30 साल की इस खूबसूरत सेलीब्रिटी ने अपने और ब्रॉड के पांच महीने पुराने रिश्ते के टूटने के पीछे उनके व्यस्त कार्यक्रम को कारण बताया है। इस स्टार कपल ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है। यह दोनो ही अति व्यस्तता के कारण एक-दूसरे के साथ समय नहीं बिता पा रहे थे। इस वजह से इन दोनों ने अलग-अलग राह पर चलने का फैसला किया है।
कुछ दिन पहले किंग ने भी खुलासा किया था कि इस रिश्ते में आने से पहले वो ब्रॉड की दोस्त थी। किंग ने ये भी कहा था कि ‘हम लोग शुरुआती दिनों में कुछ डेट्स पर भी गए और वो दिन बहुत ही शानदार थे। वो पहुत प्यारे इंसान हैं। हम दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं, हालांकि मुझे ये याद नहीं है कि हम किस तरह से एक-दूसरे से मिले।

मैं बहुत आसानी से उनके प्यार में आ गई।’ इसके साथ ही किंग ने अपने बारे में ये भी बताया था कि ‘अकसर मैंने अपने करिअर और प्यार को लेकर किए फैसले अपने दिमाग से ज्यादा दिल का सहारा लेते हुए किए। जो कि कभी-कभी बहुत अच्छी चीज़ नहीं होती।’ ब्रॉड के साथ रिश्ते से पहले किंग मॉडल डेविड के साथ रिश्ते में थी

Comments are closed.