वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता हार्ले-डेविडसन अपने कुछ उत्पादन विदेशों में करना शुरू करती है, तो ‘बहुत बढ़िया’ होगा कि अमेरिकी उपभोक्ता मोटरसाइकिलों का बहिष्कार कर दें। अमेरिकी राष्ट्रपति ने संभावित बहिष्कार के बारे में ट्वीट में लिखा,
“हार्ले-डेविडसन के कई मालिकों ने कंपनी का बहिष्कार करने की योजना बनाई है, अगर कंपनी अपना उत्पादन दूसरे देश में स्थानांतरित करती है। बढ़िया रहेगा। उन्होंने लिखा, ज्यादातर अन्य कंपनियां हमारे यहां रही हैं, जिसमें हार्ले की प्रतिद्वंद्वी कंपनियां भी हैं। यह सचमुच एक बुरा कदम होगा। अमेरिका जल्द ही सभी कंपनियों को समान अवसर उपलब्ध कराएगा, या बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगा।
गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन और हार्ले-डेविडसन के बीच तनाव कई महीनों से चल रहा है। राष्ट्रपति ने इस साल की शुरुआत में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इस्पात और अल्युमिनियम पर भारी आयात शुल्क लगा दिया।
और इस शुल्क के विरोध में यूरोपीय संघ (ईयू) ने भी अमेरिका के कई सारे सामानों पर भारी आयात शुल्क लगा दिया, जिसकी चपेट में हार्ले की मोटरसाइकिलें भी आ गईं। इसके बाद हार्ले ने अपना उत्पादन देश से बाहर ले जाने का फैसला किया, ताकि अतिरिक्त शुल्क से बचाव हो सके।
Comments are closed.