[post-views]

ओप्पो ने 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया आर17 स्मार्टफोन

46

नई दिल्ली  । चीनी कम्पनी ओप्पो ने अपना आर17 स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ पेश कर दिया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच किये गये इस सेलफोन का मूल्य 3299 चीनी युआन यानी लगभग 33,500 रुपये रखा गया है। स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 3599 चीनी युआन यानी लगभग 36,700 रुपये है

और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 3199 चीनी युआन यानी लगभग 32,600 रुपये रखा गया है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम की बिक्री चीन में 30 अगस्त से प्रारंभ होगी। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री 7 सितंबर से प्रारंभ होगी। ओप्पो आर17 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले शामिल है

जो पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 गुणा 2280 के साथ आता है। यह हैंडसेट 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 615 जीपीयू शामिल है। कैमरे के लिए इस हैंडसेट में 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल बैक कैमरा दिया गया है।

इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है जिससे सेल्फी ली जा । 3500 एमएएच की बैटरी के साथ लांच किए इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए वाई-फाई 802.11 ड्यूल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ड्यूल 4जी वीओएलटीई आदि फीचर्स शामिल हैं। यह हैंडसेट आता है।

Comments are closed.