रावलपिंडी : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, आज हमारा देश बाहरी और आंतरिक दोनों ही प्रकार की चुनौतियों से जूझ रहा है। इमरान खान ने गुरुवार को पाक फौज के मुख्यालय (जीएचक्यू) का दौरा कर सुरक्षा हालात की जानकारी ली। यहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बाहरी और आंतरिक दोनों चुनौतियों का सामना कर रहा है।
इमरान ने देश के लिए सहयोग करने का भी आह्वान किया। खास बात यह है कि सेना के टॉप अफसरों के साथ इमरान की बैठक 8 घंटे तक चली। इस दौरान पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सेना किसी दूसरे सरकारी संस्थान की तरह ही काम करेगी और किसी तरह से नागरिक मामले में दखल नहीं देगी।
इससे पहले जनरल हेडक्वॉर्टर पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा ने खान की अगवानी की और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पाक पीएम ने यहां शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। पाक आर्मी की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री को डिफेंस, आंतरिक सुरक्षा और दूसरे महत्वपूर्ण मामलों के बारे में अवगत कराया गया। पीएम के साथ रक्षा, विदेश, वित्त और सूचना मंत्री भी मौजूद थे।
सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, आज जीएचक्यू का दौरा शानदार रहा। अपनी बेस्ट आर्मी की कमांड से मुलाकात कर पीएम और कैबिनेट के सदस्यों को गर्व है। सभी संस्थानों के बीच करीबी समन्वय और सहयोग से हम पाकिस्तान के सामने आ रही सभी चुनौतियों का सामना कर सकेंगे।
सीओएएस ने जोर देकर कहा है कि सेना किसी दूसरे सरकारी संस्थान की तरह ही अपना काम करेगी। उन्होंने कहा, ऐसी धारणा बन गई है कि सेना नागरिक मामलों में दखल देती है लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि सेना दूसरे संस्थानों की तरह काम करेगी।
बाजवा ने जीएचक्यू आने के लिए और देश के सशस्त्र बलों में उनके भरोसे के लिए खान को शुक्रिया कहा। पाक आर्मी चीफ ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि सेना देश की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए हर हाल में मातृभूमि की सुरक्षा करती रहेगी। उधर, खान ने भी जनरल बाजवा को सशस्त्र बलों की क्षमता को बरकरार रखने के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
Comments are closed.