[post-views]

माल्‍या और मोदी के ल‍िए मुंबई की आर्थर रोड जेल में तैयार हो रहा ‘मॉर्डन सेल’

72

मुंबई :  मुंबई की 93 साल पुरानी आर्थर रोड जेल में मॉर्डन सेल तैयार क‍िया जा रहा है जहाँ बैंकों का कर्ज न लौटाने और धोखाधड़ी के केस में फंसने के बाद फरार हुए भगोड़े आरोप‍ियों करोबारी विजय माल्‍या और पंजाब नैशनल बैंक में घोटाले में आरोपी नीरव मोदी को रखा जायेगा. दरअसल इन दोनों के विदेश भाग जाने के बाद इन्हें भगोड़ा घोष‍ित कर द‍िया गया है

इनके प्रत्‍यर्पण को लेकर व‍िदेश में केस चल रहा है. माना जा रहा है कि अगर इन भगोड़ों का प्रत्यर्पण होता है, तो इन्हें आर्थर रोड जेल के खास सेल में रखा जा सकता है. ऐसे में इन भगोड़ों को आर्थर रोड जेल में रखने की पूरी व्‍यवस्‍था की जा रही है. जेल में नया सेल बनाया जा रहा है, जो यूरोपियन शैली में तैयार होगा. हाई प्रोफाइल कैद‍ियों को जेल में रखने के ल‍िए मॉडर्न सेल में टीवी, पंखे, कमोड और वॉटर जेट की व्‍यवस्‍था की जाएगी

. जेल के एक अध‍िकारी के मुताबिक, इस नए सेल में तस्‍करी और धोखाधड़ी के मामलों में फरार आरोपी जो क‍ि व‍िदेश में जाकर बस गए हैं, उन्‍हें रखा जाएगा. इसके ल‍िए जेल के दर्जनों पुराने सेल को ध्‍वस्‍त क‍िया जाएगा. उम्‍मीद की जा रही है कि अगले छह महीने में भगोड़े कैद‍ियों को रखने के ल‍िए नया सेल तैयार हो जाएगा.’ बताया गया है कि, ‘बनाए जा रहे नए सेल यूरोप‍ और इंग्‍लैंड जैसे जेल के मानकों को पूरा करेंगे साथ ही नए सेल मानवाध‍िकार मापदंडों को भी पूरा करेंगे.

‘ नए सेल को बनाने के ल‍िए लोक न‍िर्माण व‍िभाग (पीडब्‍लूडी) ने ध्‍वस्‍तीकरण का काम शुरू कर दिया है. इसके ल‍िए विभाग ने कोटेशन भी मंगवा ल‍िए हैं. बता दें क‍ि मॉडर्न सेल में चुन‍िंदा कैद‍ियों को ही रखा जाएगा. यहां उनके शौचालय संक्रम‍ण रह‍ित होंगे. कैद‍ियों को जेल में घुटन से बचाने के ल‍िए सेल में हवा और प्रकाश की पूरा व्‍यवस्‍था होगी. गौरतलब हो कि आर्थर रोड जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी हैं. 800 कैदियों के लिए बनाई गई इस जेल में तकरीबन 2800 कैदी बंद हैं.

Comments are closed.