PBK News : हरियाणा में सडक़ों व सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के विरूद्ध होने वाली छेड़छाड़ और यौन उत्पीडऩ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उडऩदस्ते द्वारा ऑप्रेशन दुर्गा के नाम से एक व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान को उन्नति एनजीओ की संचालिक बबिता यादव ने सरहनीय कदम बताते हुए महिला सुरक्षा में इसे बड़ा कदम बताया है इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न स्थानों से ऐसे 72 असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ की गई है। पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में इनकी धर-पकड़ के लिए मुख्यमंत्री उडऩदस्ते द्वारा 24 टीमें तैयार की गई हैं। इनमें 9 महिला उपनिरीक्षक, 14 महिला सहायक उपनिरीक्षक, 6 महिला प्रधान सिपाही और 13 महिला सिपाहियों को लगाया गया। इसके अलावा, उनके सहयोग के लिए प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के अन्य पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया।
इन टीमों में विभिन्न स्थानों पर जाकर महिलाओं के विरूद्ध अपराध करने वाले ऐसे तत्वों को मौके पर ही काबू करके आगामी कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि प्राय: यह देखने में आया है कि स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन या कोचिंग सेंटर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को ऐसे शरारती तत्वों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश में महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों से निपटने के लिए प्रत्येक जिले में महिला पुलिस थानों की स्थापना की गई है। परंतु इसके बावजूद महिलाएं इनको नजरअंदाज करके महिला पुलिस थानों में जाकर इनकी रिपोर्ट करने से बचती हैं।
इसलिए सर्वप्रथम सभी जिलों में ऐसे स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां आवारा किस्म के लडक़ों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं या उनका पीछा किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर में एक व्यक्ति, जिला अम्बाला में बस स्टेड अम्बाला पर एक व्यक्ति, जिला यमुनानगर में डीएवी गल्र्स कॉलेज में चार, कुरुक्षेत्र में डीएन कॉलेज तथा संजय गांधी स्कूल में 12, जिला कैथल में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा आरकेएसडी कॉलेज में तीन और जिला दादरी में वैश्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 लोगों को पकड़ा गया।
इसी प्रकार, जिला भिवानी में राजकीय महाविद्यालय में 3, जिला सिरसा में गर्वनमेंट नेशनल कॉलेज में 3, जिला करनाल में एसडी मॉडल स्कूल तथा बस स्टेंड पर 3, जिला रोहतक में रेलवे स्टेशन, झज्जर रोड और बस स्टेंड पर 5, जिला झज्जर में नेहरू कॉलेज तथा अग्रसेन कॉलेज में 9, जिला सोनीपत में रेलवे स्टेशन पर 3, रेवाड़ी में राजकीय कन्या महाविद्यालय में 3, फरीदाबाद में अग्रवाल कॉलेज में 2, गुरुग्राम में राजकीय कन्या महाविद्यालय में 4 तथा फतेहाबाद में एमएन कॉलेज और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ऐसे 6 लोगों को काबू किया गया।
Comments are closed.