[post-views]

वार्ड विकास के लिए कोई कसर नही छोडूंगी : कुसुम

52

गुड़गांव, 24 सितम्बर (अजय) : वार्ड विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी, उक्त विषय में दावा करते हुए वार्ड 35 नाथूपुर की पार्षद कुसुम यादव ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि वह उन चुने हुए प्रतिनिधियों में से नहीं जो कि चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को भूल जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने से पहले ही उन्होंने पूरी तरह से मन बना लिया था कि इस वार्ड की सेवा वह एक बेटी के रूप में हमेशा करेगी। चुनाव में किए गए वायदे तथा वार्ड के विकास के लिए कोई कसर उनकी तरफ से नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड विकास कार्यों का परिणाम अब क्षेत्र के लोग भी देख रहे हैं। जहां कभी वार्ड 35 में विकास कार्यों के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी थी। आज चुनाव संपन्न होने के बाद से जगह-जगह विकास कार्य होते देखे जा सकते हैं। वह दिन दूर नहीं जब वार्ड पार्षद नाथूपुर को सर्वश्रेष्ठ वार्ड बना कर ही इस वार्ड के लोगों का विश्वास जीतने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि नाथूपुर कस्बे में आज भी विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की समस्या बनी हुई है, जोकि उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि जल्द अधिकारियों से मिलकर इन समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा और लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में किए गए वादों और चुनाव के बाद उन्हें पूरा करने वाला प्रतिनिधि ही जनता का सच्चा हितेषी होता है जो कि वह सावित्री हुई हैं।

पार्षद अपील : हमारा प्रयास वार्ड का समुचित विकास

पार्षद कुसुम यादव ने अपील करते हुए कहा कि उनका प्रयास वार्ड में समुचित विकास कार्य करना है । वार्ड में ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रोड निर्माण कार्य, पुरानी स्ट्रीट लाइटों की जगह नई लाईट लगाई जा रही है । मुख्य जगहों पर सी.सी.टी.वी. केमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है । सुरक्षा सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है । जिसमे आम जनता के सहयोग की भी जरूरत है । सुबह व् शाम रोजाना पेयजल की आपूर्ति सभी घरों में हो और हो भी रही है । पॉवर सप्लाई लोगों को हमेशा पूरी मिले जल बचाव की दिशा में रेन हार्वेस्टिंग की सुविधाएं की जा रही है । आर.डब्लू.ए. से समय-2 पर बैठके कर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और उन्हें दूर किया जाएगा ।

Comments are closed.