[post-views]

दसवी, बारवी के छात्र अभी से फाइनल परीक्षा की तैयारियों में अभी जुटे

42

गुरुग्रं (ब्यूरो) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारियां अभी से शुरू कर दें। इस बार विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों के लिए कम समय मिलेगा। सीबीएसई इस बार एक बड़ा बदलाव करना जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा समय से पहले कराने का फैसला लिया है।

बता दें कि आमतौर पर यह परीक्षा मार्च से अप्रैल महीने के दौरान आयोजित की जाती है। सीबीएसई ने बुधवार को बोर्ड परीक्षा 2019 का शेड्यूल जारी कर छात्रों को यह जानकारी दी है। बोर्ड के मुताबिक, इस बार इन परिक्षाओं को एक महीने पहले ही शेड्यूल कर दिया गया है। यानी इस बार छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लि‍ए कम समय मिलेगा।

दो चरणों में आयोजित होगी परीक्षाएं
बोर्ड अगले साल बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित करेगा। वोकेशनल या स्‍क‍िल एजुकेशन और संबंधित विषयों की परीक्षा फरवरी महीने के दूसरे हिस्से में आयोजित की जाएंगी, वहीं एकेडमिक विषयों की परीक्षा पहले की भांति मार्च में आयोजित की जाएगी। इससे पहले मुख्य विषयों की परीक्षा के बीच में ही वोकेशनल विषयों की परीक्षा होती थी। इस कारण परीक्षा अप्रैल अंतिम में जाकर समाप्त होती थी।

ये परीक्षाएं भी फरवरी में होगी आयोजित
ऐसे विषयों जिनमें थ्योरी कम व प्रैक्टिकल का भाग ज्यादा होता है, उन विषयों की परीक्षा भी फरवरी में ही आयोजित की जाएगी। इनमें टाइपोग्रॉफी, कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (अंग्रेजी), वेब ऐप्लिकेशन, ग्राफिक्स, ऑफिस कम्यूनिकेशन जैसे विषय शामिल हैं। इससे बोर्ड को मुख्य परीक्षा व पुनर्मूल्यांकन परीक्षा के रिजल्ट जल्दी देने में सुविधा होगी।

क्यों लिया गया फैसला
दरअसल, बोर्ड का यह निर्णय 11 जुलाई, 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर आधारित है, जिसमें हाईकोर्ट ने सीबीएसई को यह निर्देश दिए थे कि साल 2019 से सीबीएसई यह सुनिश्चित करे कि बोर्ड एग्‍जाम के नतीजे, पुनर्मूल्याकंन के नतीजे आदि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्रवेश के लिए कट ऑफ निर्धारित होने से पहले जारी हो जाए। कोर्ट के आदेश के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी अदालत के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए विश्वविद्यालय और सीबीएसई दोनों को निर्देश दिया था।

जल्द जारी होगी परीक्षा की तिथि 
सीबीएसई जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी करेगा। बोर्ड पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि इस बार मार्च में ही परीक्षा समाप्त करने की कोशिश की जाएगी। परीक्षा के बीच गैप भी कम रहेगा।

source : dainik jagran

Comments are closed.