[post-views]

बादशाहपुर क्षेत्र में बिजली कटों से लोग हुए परेशान

66

निश्चित घटों से आधी भी नही अर्बन फीडरों पर बिजली सप्लाई

PBK News : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब-डिविजन के अंतर्गत बिजली के अघोषित कटों ने लोगों को परेशान करने का कार्य करके रखा हुआ। घरों में रखे सभी बिजली उपकरण इन दिनों केवल शोपीस बनकर रह गये है। बिजली निगम के अफसरों को यदि बिजली कटों की शिकायत देते है तो कोई भी इन शिकायतों पर संज्ञान लेने को तैयार ही होता। घटों बिजली कटों को लगने की जब शिकायत दी जाती है तो अधिकारी अपने यहां से बिजली नही कटे होने की बातें कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते है। ट्रांसफार्मर के फ्यूज जलने तथा कोई भी केबल जलने पर जो कार्य पहले कुछ घटों में होता था अब उन कार्यो को करने में पूरा दिन लग जाता है, वही कई बार तो मामला 2 दिनों तक लटका रहता है।

अर्बन फीडर प्रभावित
सरकार के नियमों के अनुसार शहर के अर्बन फीडरों को 24 घंटे बिजली देने की योजना है, लेकीन अफसरों द्वारा खुद का काम ज्यादा नही बढऩे को लेकर छोटा मोटा बिजली के फाल्ट आने पर ही पूरा-पूरा दिन बिजली काट देते है और मरमत कार्यो का हवाला देते हुए लोगों को गुमराह करने का कार्य करते है। चिलचिलाती धुप व गर्मी में अफसरों द्वारा बिजली सप्लाई देने में लापरवाही बरती जा रही है, जिस पर उच्च अधिकारीयों को संज्ञान लेने की जरूरत है।

शिकायत लेते नही कनेक्शन देने को हर कोई तैयार
बादशाहपुर बिजली बोर्ड में इन दिनों अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। विभाग के अफसरों को कोई शिकायत की जाएं, तो उन शिकायतों को तो अफसरों द्वारा दुरुस्त नही किया जाता, बल्कि यदि किसी व्यक्ति को अवैध कालोनी या विवादित जगह पर बिजली कनेक्शन लेना हो तो कनेक्शन दिलाने के ठेकेदार बिजली दफ्तर में सांठ गांठ करके आसानी से मिल जाते है। जिससे अफसरों की कार्यशेली पर भी कई तरह के सवाल खड़े होते है।

अघोषित कटों की कोई सुचना नही
बिजली निगम द्वारा किसी भी मरमत कार्यो को करने से पहले लोगों को किसी भी तरह व किसी भी माध्यम कोई सुचना नही दी जाती, ताकि लोग अपने दैनिक कार्यो का प्लान कर सके। बिजली विभाग द्वारा कभी भी किसी फीडर की लाइनों को काट दिया जाता है और लोगों को परेशान होने के लिए छोड़ दिया जाता है।

राव नरबीर से मांग
बादशाहपुर से विधायक एवं केबिनेट मंत्री राव नरबीर से लोगों ने अपने क्षेत्र में बेहतर बिजली सप्लाई की व्यवस्था करने की मांग की है। वही अफसरों को आदेश जारी कर पुराने ट्रांसफार्मर बदलने की भी मांग की है।

babita advt

Comments are closed.