[post-views]

तापमान पहुंचा 44 के पार, अस्पतालों में बढ़े उल्टी-दस्त के मरीज

197

PBK News : गर्मी ने प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी के तल्ख होते जा रहे तेवरों से तो मौसम वैज्ञानिक भी यह कहने लगे हैं कि आगे जेठ माह में तो इससे भी ज्यादा गर्मी का भीषण दौर शुरू होगा जो जानलेवा भी साबित हो सकता है। गर्मी के चलते उल्टी, दस्त, चक्कर आना और जी घबराना आदि बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों के आउटडोर में औसत दिनों के मुकाबले मरीजों की संख्या में दोगुना इजाफा होने लगा है।

संजीवनी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रामवीर गोस्वामी कहते है कि तापमान 44 डिग्री के पार पहुँच रहा है जिससे जीवन और भी ज्यादा मुश्किलों भरा होने वाला है गर्मी के चलते अस्पलों में बच्चों व् बडो में उल्टी दस्तों के मामले दिन प्रति दिन बढ़ने लगे है जिससे अब लोगों को गर्मी से बचते हुए बड़ी एत्यात रखने की जरूरत है जिसके लिए लोगों को ज्यादा से जायदा खुद भी और बच्चों को पेय पदार्थ लेने की सलाह दी जाती और गर्मी से बच कर रहना होगा इस भीषण गर्मी से लोगों की सेहत बहुत जल्दी खराब हो सकती है

babita advt

Comments are closed.