नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 83 प्रतिशत उछलकर 790 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 432 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 13,820.62 करोड़ रुपए से बढ़कर 15,959.37 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान ब्याज से प्राप्त आय 15 प्रतिशत बढ़कर 2,542 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
बैंक ने बताया कि इस दौरान उसकी संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बैंक का एनपीए 3.12 प्रतिशत से कम होकर 2.54 प्रतिशत पर आ गया। हालांकि एकीकृत एनपीए 5.90 प्रतिशत से मामूली बढ़कर 5.96 प्रतिशत पर पहुंच गया। एनपीए के लिए प्रावधान भी 3,140.41 करोड़ रुपए से कम होकर 2,927.38 करोड़ रुपए पर आ गया।
Comments are closed.