[post-views]

आरबीआई ने 31 एनबीएफसी का पंजीकरण रद्द किया

75

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने हालांकि इस फैसले का कारण स्पष्ट नहीं ‎किया है। शीर्ष बैंक ने 17 अन्य एनबीएफसी के पंजीकरण को रद्द कर दिया है, जिन्होंने ऐसा करने का आग्रह किया था। एनबीएफसी क्षेत्र के मुश्किलों से घिरे होने के बीच आरबीआई ने यह फैसला किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 31 में से 27 कंपनियां पश्चिम बंगाल से हैं। आरबीआई ने बताया कि बंगाल के बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है। उसने स्पष्ट किया है कि ये कंपनियां अभी के बाद कारोबार नहीं कर सकेंगी। लाइसेंस को निरस्त करने के सबसे अधिक आवेदन भी पश्चिम बंगाल से ही मिले थे।

Comments are closed.