Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
गुडग़ांव (अजय) : बेहरामपुर बनी धाम मंदिर में मेला और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर पहलवानों का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर पहलवानों को हजारों रुपए के ईनाम बांटे गए। पहला पुरस्कार 51 हजार, दूसरा 31 हजार और तीसरा 11 हजार रुपए का था। कुश्ती प्रतियोगिता के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होने से जहां पहलवानों को अपना दांव दिखाने का मौका मिलता है वहीं कुश्ती जैसे प्रचीन खेल को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि भारत में कुश्ती की पहचान हरियाणा से ही है। यहां एक से बढक़र एक दिग्गज कुश्ती के खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक गेम में गोल्ड मेडल लाकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। उन्होंने कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार से हर गांव में अखाड़ा बनाने की मांग की। इसके पूर्व बेहरामपुर गांव पहुंचने पर गांव के वरिष्ठ लोगों ने वशिष्ठ गोयल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी, महेश सरपंच, देव भाटी, पूर्व सरपंच छजमल, घासी पहलवान, मीर पहलवान घाटा, रमेश भाटी, सुभाष भाटी, विजेन्द्र भाटी, ज्ञानी भाटी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.