[post-views]

नवजन चेतना मंच का आज स्थापना दिवस, कार्यालय पर कार्यकर्ता जुटे

55

गुरुग्राम, 24 नवम्बर (अजय) : नवजन चेतना मंच अपना आज एक वर्ष पूरा होने पर धूमधाम से स्थापना दिवस के रूप में मना रहा है मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि आज गुरुग्राम शांति नगर कार्यालय पर मंच के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सयुंक्त बैठक कर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इस एक वर्ष के दौरान गुरुग्राम जिले सहित पुरे दक्षिण हरियाणा के हजारों कार्यकर्ता इस मंच से जुड़े और मंच की नीतियों से प्रभावित होकर मंच के साथ आगे कदम बढ़ाने की बातें कही उन्होंने कहा कि नवजन चेतना मंच एक गेर राजनेतिक मंच है जोकि इस बार दक्षिण हरियाणा में राजनीती की परिभाषा बदलने का कार्य करेगी

वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कहा की उन्हें आज बेहद ही ख़ुशी इस बात की है कि एक वर्ष के दौरान उनके मंच को लोगों ने समर्थन दिया और अपने आँखों पर बैठाने का कार्य किया जिसे अब विभिन्न राजनेतिक दल भी सोचने को मजबूर है कि गेर राजनेतिक होने के बावजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस मंच से जुड़ रहे है यदि यह राजनेतिक में कदम रखे तो हरियाणा की राजनीती में कितना बड़ा उल्ट फेर करने में समक्ष होगा इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है

Comments are closed.