शैक्षिक योग्यता
ऐसे बनाएं पहचान
अगर आप एक ट्रांसलेटर के रूप में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र में स्थित ट्रांसलेशन एजेंसीज के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी होगी। फिर उसी के मुताबिक अपने सीवी को कस्टमाइज करना होगा। करियर की शुरुआत में अगर आप सीवी में अपना स्पेशलाइजेशन बताएंगे, तो उससे फायदा होगा। इसके अलावा, बाजार की प्रतिस्पर्धा को भी ध्यान में रखना होगा, क्योंकि बाजार में अकेले आप नहीं होंगे। इसलिए शुरू में कम मानदेय पर काम करने के लिए तैयार रहना होगा। इस क्षेत्र में वही लोग सफल हैं, जो इनके अलावा संबंधित भाषा की दुनिया में हो रहे डेवलपमेंट्स की जानकारी रखते हैं और जिनका शब्दकोश मजबूत हो।
अन्य जरूरी स्किल्स
आप जिस भाषा में काम करना चाहते हैं, उसे ज्यादा से ज्यादा लिखने की प्रैक्टिस करें। स्पेशलाइजेशन पर ध्यान दें। अगर आइटी फील्ड में टेक्निकल ट्रांसलेटर के रूप में काम करना चाहते हैं, तो सर्टिफिकेशन के साथ-साथ आइटी की टर्मिनोलॉजी की जानकारी जरूरी है। जितना अधिक पढ़ेंगे,उतना ही फायदा होगा। इससे लैंग्वैज पर पकड़ मजबूत होगी, वोकेबुलरी में भी इजाफा होगा। संबंधित भाषा में लोगों से कम्युनिकेट करने की कोशिश करें।
अनेक संभावनाएं
Comments are closed.