[post-views]

अगले दौरे में दिन-रात के मैच खेले टीम इंडिया : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

93

एडीलेड। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टेस्ट मैचों में दर्शकों की भारी कमी को देखते हुए बीसीसीआई से अपील की है कि उन्हें अगले दौरे पर एडीलेड में दिन-रात का मैच खेलना चाहिए। बीसीसीआई ने वर्तमान दौरें में दिन-रात का मैच खेलने से इंकार कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने कहा कि टेस्ट के पहले दिन मैदान में 23,802 दर्शक पहुंचे जो 2013 में इस मैदान के पुननिर्माण के बाद से सबसे कम है। यह चिंता की बात है।

वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि प्रशंसक क्या चाहते है यह काफी मायने रखता है और उनकी मौजूदगी यह बता भी रही है जबकि पिछले वर्षों में यहां बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। सीए के मुताबिक पिछले साल इस मैदान में एशेज के पहले मैच के लिए 55,000, उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए 32,255 और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन मैदान में 47,441 दर्शक मौजूद थे। दर्शकों की यह संख्या चार साल पहले भारत के खिलाफ यहां खेले गए मैच के पहले दिन से भी कम थी। उस मैच में 25,619 दर्शक ही मैदान में मौजूद थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें कोई संदेह नहीं कि दिन-रात्रि टेस्ट के प्रशंसक हमसे दूर हुए है। हम एडीलेड में फिर से दिन-रात्रि टेस्ट मैच की तरफ लौटना चाहेंगे।’’ रोबर्टस ने कहा उन्हें उम्मीद है कि बीसीसीआई 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के अगले दौरे पर दिन रात्रि टेस्ट खेलने के लिए तैयार होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हम ऐसा ही उम्मीद कर रहे। हम एक बार में एक कदम लेंगे। हम यह मानते है कि टेस्ट को लेकर उनका नजरिया अलग है। उम्मीद है कि प्रशंसको की भावनाओं को ध्यान में रखकर हम दिन-रात्रि टेस्ट में खेल सकते है।’’

Comments are closed.