गुरुग्राम, (अजय) : हरियाणा की राजनीति में चल रही उठा पटक के बीच अब भाजपा कांग्रेस के दलबदलुओं के लिए इनेलो से जन्मी जननायक जनता पार्टी बड़ा विकल्प बन सकती है। लोगों का तर्क है कि पार्टी नई बनी है और कोई भर्ष्टाचार के आरोप भी नही है, लोग विश्वास जता सकते है। ऐसे में उन लोगों ने अपनी टक टकी लगा रखी है, जोकि भाजपा कांग्रेस इनेलो से टिकट नही मिलने पर पलटी मारते हुए जेजेपी से चुनाव लड़ने का मन ही मन सपना संजो रहे है। देखना होगा दुष्यंत चौटाला दल बदल कर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को किस आधार पर टिकट देकर चुनाव लड़वाते है ।
गठबंधन पर विचार :
राजनीतिक गलियारों में आम चर्चा है कि जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है, लेकिन दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट किया है कि जब तक संगठन पूरा आकार नहीं ले लेता, तब तक किसी भी दल के साथ समझौता नहीं होगा। दुष्यंत ने यह संकेत जरूर दिया कि कांग्रेस व भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में हैं।
News feed back : pbknews 1@gmail.com
Call us. : 9211510857
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Next Post
Comments are closed.