गुड़गाँव (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से चुनावी ताल थोक चुके युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने सीधे मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए गुडगाँव में हुए हजारों करोड़ रूपये के जमीनी घोटाले पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है वर्धन यादव ने बताया कि सेक्टर 12ए में सरकार द्वारा अधिकृत की गई जमीन को मिलीभगत कर घोटाला किया उससे सरकार की कार्यशेली पर प्रश्नचिन्ह स्पष्ट रूप से खड़ा होता है जिस पर सरकार की सफाई जरुर आनी चाहिए उन्होंने बताया कि यह मामला खुद भाजपा के नेता ही उजागर कर रहे है भाजपा के ही नेता अनिल यादव व कुलभूषण भारद्वाज मीडिया के सामने इस मामले को रख चुके हैं। वर्धन यादव ने इस जमीन घोटाले की जांच की मांग की है। उन्होने कहा कि ईमानदारी का पहाड़ा पढऩे वाले मुख्यमंत्री खट्टर के मंत्रालय से ही इस 2 हजार करोड़ के जमीन घोटाले को अंजाम दिया गया है। इस भ्रष्टाचार में कई बड़े और भी नेता शामिल हो सकते हैं। उन्होने यह भी बताया कि कांग्रेस सरकार में इस मामले में विजिलेंस जांच हुई थी। अब एक आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है। उन्होने कहा कि अगर इसकी जांच जल्द शुरू नहीं हुई तो इस मामले को कांग्रेस मुद्दा बनाएगी।
Comments are closed.