बादशाहपुर, 27 जनवरी (अजय) : बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सपना साकार करने के लिए इन दिनों उन्नति ट्रस्ट द्वारा अनोखी मुहीम छेड़ते हुए उन बच्चियों और माताओं को सम्मानित करने का कार्य किया जिनका जन्म पिछले 1 वर्ष के दौरान हुए सोहना के नंगली गांव में स्थित सरकारी स्कूल में प्रधानचार्य द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पहुंची उन्नति चेरीटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा बबिता यादव, सी.ई.ओ. बलबीर गबदा, पार्षद रेखा रावत ने सोहना क्षेत्र में पिछले 1 वर्ष के दौरान जन्मी बच्चियों तथा उनका माताओं को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेट किये और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ की मुहीम का हिस्सा बनने के लिए उनका आभार जताया बबिता यादव ने 70 गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को बधाई देते हुए लोकतांत्रिक शक्ति से अवगत कराया इस बिच बलबीर गबदा तथा पार्षद रेखा रावत ने कहा कि बेटियों को बेटे के बराबर सम्मान मिलना चाहिए और उन्हें पढाते हुए अपने पेरों पर खड़ा करना चाहिए ताकि मुश्किल हालातों में वह किसी के आगे हाथ न फेलाना पड़े और खुद कमा कर अपना अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके
Comments are closed.