[post-views]

गिर रही सोने की कीमतें, खरीदारों का सुनहरा मौका : मोहित

119

बादशाहपुर, 8 फरवरी (अजय) : शुक्रवार को सोने के दामों में आई कुछ गिरावटे से संकेत नजर आये है कि अगले कुछ दिनों तक सोने के रेट में और गिरावट देखि जा सकती है इस दौरान सोने के आभूषण खरीदने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है उक्त बातें हरियाणा ज्वेलर्स व्यापारी मोहित मंगला ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि आज शुक्रवार को सोने की कीमत 22 केरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 32,270 रूपये दर्ज की गई है जबकि यही कीमत पिछले 2 फरवरी को 32,600 तक चली गई थी

 मोहित मंगला का कहना है कि ज्वेलरों के बीच मांग गिरने से देश के सराफा बाजार में सोने की कीमते गिरी है उन्होंने कहा कि सराफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय ज्वेलरों के बीच मांग गिरने और विदेशी बाजारों में भी कमजोर रुझान रहने के कारण सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान सोने की ज्वेलरी खरीदारों के लिए सोना खरीदना यह अच्छा मौका है

Comments are closed.