[post-views]

विधानसभा चुनावों को लेकर गुड़गांव-बादशाहपुर के दिग्गजों ने झोंकी प्रचार में ताकत

55

गुड़गांव/बादशाहपुर, 10 फरवरी (अजय) : लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों होने की आशंका के साथ इन दिनों गुडगाँव व बादशाहपुर विधानसभाओं में नेताओं की चुनाव प्रचार को लेकर ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ समय से गुडगाँव विधानसभा में उमेश अग्रवाल, गजे कबलाना, जी.एल.शर्मा, लीलू राम सरपंच पंकज डावर, सीमा पाहुजा, मोहित ग्रोवर, महेंद्र यादव की सक्रियता काफी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि उमेश अग्रवाल जहा शहर के बुजुर्गों तथा लोगों को कुम्भ स्नान कराने के साथ साथ समाज सेवा में जुटे है, तो वही गजे कबलाना राजीव नगर सहित अन्य क्षेत्र के लोगों में अपनी बड़ी बेठ बना चुके है। गजे ने बताया कि राजीव नगर, अशोक विहार, शीतला कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों के लोगों का उन्हें एक तरफा समर्थन मिल रहा है। शहर से ही जी.एल.शर्मा, लीलू राम सरपंच पंकज डावर, सीमा पाहुजा ने भी लोगों के बिच दस्तक देते हुए अपनी उम्मीदवारी पक्की की हुई है। वही लोगों का कहना है कि मोहित ग्रोवर ने शहर में तथा महेंद्र यादव ने नये गुड़गांव में सक्रियता बढ़ाते हुए विधानसभा की तैयारियों में जुट गये है।

बादशाहपुर विधानसभा से राव नरबीर, राव धर्मपाल, राकेश दोल्ताबाद, बेगराज यादव, वर्धन यादव, राजेश यादव, विमल यादव, अनिल यादव की क्षेत्र में सक्रियता बढ़ने से विधानसभा चुनावों का प्रचार आरम्भ होता दिख रहा है। लोगों का कहना है कि मंत्री राव नरबीर का क्षेत्र में लोगों के बिच उदघाटन तथा समाजिक कार्यक्रम में आना जाना कार्यक्रम पहले से काफी बढ़ गया है। वही राव धर्मपाल ने भी नये साल की बधाई देने के साथ से ही लोगों के बिच पहुंचना शुरू कर दिया है। राकेश दोल्ताबाद ने किसान आन्दोलन छेडते हुए अपना ध्यान लोगों के बिच खीचने का काम किया है। कुलदीप बिश्नोई के खास व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बेगराज यादव भी बादशाहपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी कर रहे है। वही वर्धन यादव को भी लोग उनके कार्यालय पर पहुंच कर अपना समर्थन देने की बातें कहते हुए होसला अफजाई कर रहे है। राजेश यादव ने भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से कमान सम्भालते हुए प्रवक्ता के रूप में सरकार पर निशाना साधते हुए विधानसभा का सपना संजो रहे है। पूर्व मेयर विमल यादव राव इन्द्रजीत के खेमे से है, जोकि इस बार राव इन्द्रजीत की कृपया दृष्टि से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे है। वही डिप्टी मेयर के पति अनिल यादव ने भी पोस्टर, बेनर वार छेडते हुए बादशाहपुर विधानसभा की दावेदारी ठोक दी है। लोगों के इस तरह से क्षेत्र में चल रहे प्रचार से साफ़ हो गया है कि सभी उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है। देखना होगा पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है और जनता किसे अपना विधायक चुनती है।

Comments are closed.