नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुआवे (Huawei) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में अपना पहला 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन का नाम Huawei Mate X रखा गया है. कुछ दिन पहले SAMSUNG ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस साल फोल्डेबल स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. कई और कंपनियों ने घोषणा की है कि वह फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
अनफोल्ड करने पर यह फोन टैबलेट बन जाता है जिसका डिस्प्ले 8 इंच है. फोल्ड करने पर यह 6.6 इंच का स्मार्टफोन बन जाता है. सैमसंग की तरह इसमें किसी भी तरह का डिस्प्लेल नॉच नहीं दिया गया है. इस फोन के 8जीबी रैम और 512 जीबी इंटर्नल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत करीब 2 लाख 10 रुपये है. अगले कुछ महीने में इस फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी. हालांकि, इसको लेकर किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह फोल्डेबल के अलावा बहुत जल्द Mate 20X लॉन्च करने जा रही है जो एक 5जी स्मार्टफोन होगा.
News Source : https://zeenews.india.com/hindi/
Comments are closed.