[post-views]

जाति व धर्म के नाम पर अब नहीं बटेगी जनता : वशिष्ठ गोयल

93
गुरुग्राम (अजय) : चुनावों में नेता अक्सर लोगों को जाति व् धर्म के नाम पर वोट बटोरने का कार्य करते है लेकीन इस बार चुनावों में ऐसा हरगिज नही होगा उक्त बातें वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि आज बदलते जमाने में मोबाइल, लेपटॉप में सोशल मीडिया का जमाना है जिस पर आज के युवा व् आम जनता उन नेताओं की करतूत देखते है जोकि पहले तो लोगों को जाति धर्म के नाम पर बाटते है और फिर उन लोगों से वोट बटोर के अपना राजनितिक स्वार्थ पूरा करने का कार्य करते है!
आज लोगों में जागरूपता बढ़ी है और यह जागरूपता उन्होंने सोहना, मेवात की धरती पर हुई नवजन चेतना मंच की रेलियों में देखने को मिली है जहां जनता जाति धर्म से उपर उठ कर गेर राजनेतिक मंच के साथ जुड़ कर बदलाव की मुहीम में शामिल हों रही है और इस बदलाव को कामयाबी के पटल पर पहुंचाने का कार्य नवजन चेतना मंच हर हाल में करने का कार्य करेगा !

Comments are closed.