[post-views]

पोलरिस अस्पताल में दवा के बिना हड्डी रोग का इलाज संभव : डॉ. श्रृंगारी

46

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड टीकरी में स्थित पोलरिस अस्पताल में अब दवा के बिना भी हड्डी रोग का इलाज सम्भव होने का दावा यहाँ के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.टी.श्रृंगारी ने मरीजो के उपचार के दौरान बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि अब दवा के बिना भी मरीजों को हड्डी के रोगों से निजात दिलाई जा सकती है जिसके लिए वह उनसे मिलकर परामर्श ले सकते है
डॉ.श्रृंगारी ने कहा कि इन दिनों हड्डी के दर्द से हर कोई परेशान है़ उम्र बढ़ने के साथ-साथ हड्डी रोगियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है़ शरीर में कैल्शियम की कमी से भी जोड़ों का दर्द होता है़ इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर से अपनी-अपनी परेशानियां शेयर कीं, जिन्हें उचित सलाह मिली डॉक्टर के जवाब से वहां मौजूद लोग काफी संतुष्ट दिखे़
उन्होंने बताया कि आपकी उम्र जैसे-जैसे बढ़ती है, वैसे ही हड्डी भी पुरानी होती जाती है. बढ़ती उम्र का कारण है ड्डी रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, दूसरा कारण जागरूकता और कैल्शियम की कमी भी है. कैल्शियम की कमी के कारण यंग एज में भी हड्डी कमजोर हो जाती है, जिससे फ्रैक्चर या ज्वाइंट पेन की समस्या बन जाती है.

हड्डी रोग में केवल दवा ही काफी नहीं :
लोगों की समस्या और उपाय बताते हुए डॉ श्रृंगारी ने कहा कि बैक पेन और ज्वाइंट पेन में लोग नॉर्मल दर्द की दवा खाकर काम चला लेते हैं. उन्होंने कहा कि दवा का असर कुछ देर के लिए रहता है.

Comments are closed.