[post-views]

गुरुग्राम में केंद्रीय विकास कार्यो पर विपक्ष ने उठाये सवाल, समर्थकों ने गिनाई उपलब्धियां

43

बादशाहपुर, 13 मार्च (अजय) : देश में लोकसभा चुनावों का आगाज हो चूका है। हरियाणा में आम लोकसभा चुनाव छटे चरण में होने है, लेकिन प्रत्याक्षीयो को लेकर कयासों का दौर जोर पकड़ने लगा है। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र हरियाणा में बहुत ख़ास हो चूका है, जहां इस बार सबसे ज्यादा विकास कार्य करने के दावे सरकार द्वारा किये जा रहे है, तो वही विपक्षी दल भाजपा के विकास कार्यो पर सवाल खड़े कर रहे है।

विपक्षी दल बॉक्स :
इस विषय मे विपक्षी दलों के नेता धर्मपाल राठी, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र तंवर, नरेश सहरावत का कहना है कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले वायदे तो बड़े बड़े किये, लेकिन आज उन वायदों पर सरकार कही खड़ी होती नजर नही आ रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने जुमले वाली सरकार को देखा, अब बदलाव की बारी है। इस बार जनता चेहरा बदल कर सता के नशे में चूर नेताओ को सबक सिखाने का कार्य करेगी।

सरकार समर्थक बॉक्स :
इस विषय मे भाजपा समर्थक महेंद्र यादव, अनिल यादव, गजराज दायमा, उषा प्रियदर्शी का कहना है कि भाजपा केंद्रीय सरकार ने गुरुग्राम को कई बड़ी सौगात देने का कार्य किया जोकि आज तक किसी सरकार ने नही दी थी सरकार ने सबसे व्यस्त चौक हीरोहौंडा, राजीव चौक, शंकर चौक, सिग्नेचर चौक सहित कई जगह बड़े बड़े फ्लाईओवर तथा अंडरपास दिलाने का कार्य किया, जिससे आज गुरुग्राम शहर की रफ्तार बढ़ सकी है। वही और भी बहुत विकास कार्य कार्ये।

Comments are closed.