[post-views]

ट्रेन के एसी कोच में यात्री बनकर करते थे चोरी, डेढ़ महीने में उड़ाए 6 करोड़ रुपए

69

राउरकेला (ओडि‍शा): रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने एक ऐसे शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है, जो पूरे देशभर में ट्रेनों में यात्री बनकर यात्रियों को निशाना बनाता था और उनका सामान चोरी कर फरार हो जाता था. ये अब तक 500 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों रुपए की चोरी कर चुके हैं. इनके पास से दो करोड़ 23 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं.

आरपीएफ के अनुसार, सीसीटीवी से इस शातिर चोर गैंग का खुलासा हुआ. ये गैंग 10 साल से चोरी कर रही थी. चोरी के लिए ये पूरे देश में यात्रा करते थे. झारखंड के चक्रधरपुर के सीनियर डीएससी डीके मौर्य ने ज़ी न्यूज़ को बताया की ट्रेनों में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही थी. तभी 19 जनवरी को हावड़ा से पोरबंदर जा रही आपा एक्सप्रेस में 2 करोड़ 79 लाख रुपए से भरे बैग की चोरी हुई. 3 मार्च को भी इसी ट्रेन में 3 करोड़ 14 लाख रुपए की चोरी हुए. दोनों वारदात समान थीं. और उड़ीसा के राउरकेला आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को केस की जांच सौंपी गई. हेडकांस्टेबल अजय कुमार, रवि कुमार और आरएस बेहरा के साथ सीसीटीवी एक्सपर्ट और कॉन्स्टेबल श्रेया प्रधान के साथ अपनी टीम बनाई.

News Source : zeenews.india.com/hindi/india

Comments are closed.