बादशाहपुर, 1 मई (अजय) : सुशांत लोक 2-3 एक्सटेंशन के आर डब्लू ए के चुनाव पर डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार ने चुनाव से एक दिन पहले 11.01.2019 को सोसाइटी रेसिडेंट्स निधि मल्होत्रा, महेश यादव व रेणु डिसूजा के पिटीशन की वजह से स्टे लगा दिया था । अधिवक्ता व प्रधान पद के प्रत्यासी मनीष शांडिल्य ने इस स्टे के खिलाफ स्टेट रजिस्ट्रार चंडीगढ़ में अपील फ़ाइल की व स्टेट रजिस्ट्रार ने 12.3.19 के अपने आदेश में स्टे हटाकर एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त करते हुए चुनाव का आदेश पारित कर दिया।
डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार ने मार्च के अंतिम सप्ताह में महादेव शर्मा को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त कर दिया । बतौर एडमिनिस्ट्रेटर महादेव शर्मा उन्होंने सोसाइटी का चार्ज पिछले दिनों ले लिया था, लेकिन पूर्व अधिकारियों , कार्यवाही प्रधान आर के मल्होत्रा , सचिव एस के अरोरा, व ट्रेजरार एन डी जुनेजा ने अभी तक पिछले सारे रिकार्ड्स को अपडेट करके एडमिनिस्ट्रेटर को नही दिया है, जिस वजह से ना तो वह आर ओ निकयुक्त कर पा रहे नही चुनाव की तारीख का एलान नही कर पाए हैं। जैसे हीआर डब्लू ए के पिछले उपरोक्त अधिकारी सारे रिकार्ड्स महादेव शर्मा को देंगे फिर आगे की कार्यवाही करते हुए वह चुनाव प्रक्रिया शुरू कर देंगे। सुशांत लोक निवासियों का कहना है कि बिना आर डब्लू ए के, बिल्डर निवासियों की समस्याओं को अनसुना कर रहे हैं तथा कई तरह से परेशान कर रहे हैं। अधिवक्ता मनीष शांडिल्य का कहना है कि पानी बिजली, सड़क की समस्याएं दिन ब दिन बड़ी हो रही है। आर डब्लू ए की नई बॉडी का गठन होने के बाद सारी समस्याओं का निराकरण तरीके से किया जाएगा चाहे उसके लिए बिल्डर के खिलाफ किसी भी स्तर पर लड़ाई लड़नी पड़े और जब तक आर डब्लू ए की नई बॉडी का गठन नही हो जाता वह निजी स्तर पर निवासियों की समस्याओं को विभिन्न स्तरों पर समाधान कर रहे हैं और सुशांत लोक 2-3को एम सी जी मे ट्रांसफर कराने के लिए सरकारी अधिकारियों व दफ्तरों में लड़ाई लड़ रहे हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.