[post-views]

सैनिक बाहुल्य क्षेत्र भोंडसी में प्रवीण त्यागी ने मांगे वोट

47

गुरुग्राम (अजय) : रेलवे एडवाइजरी कमेठी के सदस्य प्रवीण त्यागी ने आज सैनिक बाहुल्य क्षेत्र भोंडसी में दौरा करते हुए राव इंद्रजीत के समर्थन में स्थानीय लोगों से वोटों की अपील करते हुए कहा कि सैनिकों के आत्मसम्मान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले प्रधानमंत्री राव इंद्रजीत को मजबूत सरकार के रूप में बनाने के लिए हमे पूरी ताकत लगाकर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से राव इंद्रजीत को जिताना होगा, जो वोट सीधे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को जायेगी।
उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों और नीतियों से अवगत कराते हुए कहा भाजपा सरकार सैनिकों का पूरा मान-सम्मान करती है। जो कांग्रेस वन रैंक, वन पेंशन को दशकों से लटकाए बैठी थी उसको मोदी ने एक झटके में लागू कर दिया। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो अपनी दिवाली सैनिकों के साथ मनाते हैं। राव इंद्रजीत ने भी अपने सम्बोधन में कहा है कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है बल्कि यह राष्ट्र के नाम समर्पित है। उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगे। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इस दौरान उन्होंने दर्जनभर गांवों का दौरा करते हुए भाजपा के लिए वोट मांगे।

Comments are closed.