गुरुग्राम (अजय) : राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम का सांसद होने के नाते अपने सभी वायदे निभाने के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी है। उक्त बातें राव इंद्रजीत के समर्थक बबल यादव ने बोलते हुए कही। आज किसानों व् आम वर्ग के लिए राव इंद्रजीत ने केंद्र और प्रदेश सरकार से विभिन्न सौगाते दिलाने का कार्य किया है। सांसद राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम रेवाड़ी रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए केवल गुडगांव को 60 हजार करोड़ एमपी लैंड से देकर विस्तार करने का कार्य किया गया। फुट ओवरब्रिज बनाने की गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर मंजूरी दी गई। वहीं भाजपा कार्यकाल के दौरान केएमपी का निर्माण कार्य पूरा गया गया जोकि 12 वर्षों से लंबित चल रहा था। जिस पर 6400 करोड़ खर्च किए गए हैं। हीरो होंडा चौक पर फ्लाईओवर अंडरपास का निर्माण किया गया। राजीव चौक पर अंडरपास बनाकर आवागमन सुगम करने का भाजपा सरकार ने बड़ा कार्य किया। सिग्नेचर टावर चौक पर भी अंडरपास बनाकर बड़ी सुविधा दी गई। राव इन्द्रजीत के प्रयासों से इफको चौक पर अंडरपास और यू-टर्न बनाकर वाहनों के लगते जाम को खत्म करने का सरकार में काम किया गया। मानेसर फ्लाईओवर को भी मंजूरी देते हुए उस कार्य को तेजी से पूरा किया गया। पटौदी बाईपास निकालकर गुड़गांव शहर के जाम को कम करने का काम किया गया। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए केंद्र सरकार से 90000 करोड रुपए का मंजूरी दिला कर एक बड़ी अचीवमेंट दी गई। द्वारका एक्सप्रेस निर्माणाधीन खर्च किए गए। नये गुडगांव को पुराने गुड़गांव से मेट्रो को जोड़कर लोगों को सुविधा देने के लिए बड़ी मंजूरी दी गई। गुड़गांव में 900 मीटर से दायरे को घटाकर 300 मीटर किया गया। जिले में गुड़गांव यूनिवर्सिटी, मानेसर कॉलेज, सेक्टर 51 राव तुला राम कॉलेज, गवर्मेंट कॉलेज रिठोज को मंजूरी देकर बड़ी सौगात क्षेत्र के लोगों को दी गई। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने में सांसद राव इंद्रजीत की अहम भूमिका रही, जोकि उनका पुराना चुनावी एजेंडा भी था। वही उनके अथक प्रयासों से ही गुरुग्राम में रेरा कानून को सख्ती से लागू किया गया। 280 करोड़ रुपए की आर्थिक मंजूरी के बाद गुरुग्राम में सिटी बस सेवाएं शुरू करने का काम किया गया।
[post-views]
Comments are closed.