[post-views]

बादशाहपुर के भाजपा चुनावी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने बढ़ाई सक्रियता : प्रवीण त्यागी

76

गुरुग्राम (अजय) : हरियाणा में छटे चरण के चुनाव 12 मई को होने है जिसके मध्यनजर अब भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता भी और बढ़ गई है। भाजपा के आने वाले सभी नेता कार्यालय पर रखे रजिस्टर में इंट्री करते हुए अपनी उपस्थित दर्ज कराते है और आगे की रणनिति बनाते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बात करें तो अकेले गुरुग्राम से प्रदेश का आधे से ज्यादा राजस्व आता है। गुरुग्राम शहर ने पिछले कुछ सालों में तेजी से तरक्की है। चकाचौंध रोशनी से सराबोर सड़कें, ऊंची-ऊंची इमारतें, आज का गुरुग्राम सिंगापुर की बराबरी को तैयार है। प्रति व्यक्ति आय में गुरुग्राम चंडीगढ़ और मुंबई के बाद देश में तीसरा स्थान रखता है। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीटें आती हैं। जिसमें बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना शामिल है।गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में कुल 20,42,316 वोटर्स हैं जिसमें यहां से बीजेपी के राव इंद्रजीत सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में रावइंद्रजीत को 6,44,780, इनेलो के ज़ाकिर हुसैन को 3,70,058, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 1,33,713 और AAP के योगेंद्र यादव को 79,713 वोट मिले थे। राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के बेदाग और ईमानदार छवि के नेता है जिनके बारे में सभी परिचित है। विरोधी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि राव इंद्रजीत सिंह ने अपने 40-42 साल के राजनीति कैरियर में अपने दामन पर कोई दाग नहीं लगने दिया। राव इंद्रजीत सिंह ने हमेशा से क्षेत्र के हकों के लिए लड़ाई लड़ी है। शिक्षा, चिकित्सा, यातायात के साथ क्षेत्र की दूसरी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में राव इंद्रजीत ने पुरजोर पैरवी की। जिसका नतीजा आज गुरुग्राम में डिफेन्स युनिवर्सिटी, मनेठी में एम्स, गुरुग्राम में हो रहे चहुमुखी विकास आप सबके सामने सबसे बड़े उधारण है। उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को वोट देने की अपील करते हुए फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि आज देश में नरेद्र मोदी जेसे चेहरे की प्रधानमंत्री बनने के लिए बड़ी जरूरत है।

Comments are closed.