गुरुग्राम (अजय ) : गुरुग्राम के प्रथम मेयर विमल यादव ने आज सरहौल जहाजगढ़ सहित करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में गुरुग्राम लोकसभा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह रिकॉर्ड मतों से जीत कर पहुंचेंगे। उनकी वोटों का मार्जन पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा होगा।
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक अब हरियाणा में मोर्चा खोलने का काम करेगें जोकि भाजप की जीत को और बड़ा बनाने में अपनी भूमिका निभायेगें। उन्होंने कहा कि भाजपा के गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राव इंद्रजीत के प्रचार को बल देने के लिए अब भाजपा के दिग्गज मोर्चा संभालेंगे। आगामी दिनों में राव इंद्रजीत के पक्ष में भाजपा के नेता मंत्री चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। आठ मई को गृहमंत्री राजनाथ सिंह भौंडसी गांव में जनसभा करेंगे। पांच मई रविवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मेवात के दौरे पर होंगे। वही सात मई को दोपहर तीन बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुग्राम के सेक्टर पांच स्थित हुड्डा ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित करेगें।
बता दें कि भौंडसी प्रदेश में सैनिकों के गांव से पहचाना जाता है। राजपूत बाहुल्य इस गांव के सैनिक द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर सवतंत्रता संग्राम तक अपनी शहादत देते आए हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा के साथ ही भाजपा प्रदेश की दस की दस सीटं् जीत रही है। लोग एक बार फिर से नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे हैं। भाजपा के दिग्गज नेताओं के कार्यक्रम कांग्रेस व दूसरे विपक्षी दलों की हार के ताबूत में आखिरी कील का काम करेंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.