गुडग़ांव (अजय) : गुडग़ांव लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान गुरुग्राम एवं बादशाहपुर से विभिन्न मुद्दें जनता ने मेरे समक्ष उठाए, यदि जनता ने मुझे मौका दिया तो इन मुद्दों पर सकारात्मक दिशा में काम करते हुए प्राथमिकता पर इनका समाधान कराया जाएगा। कैप्टन अजय सिंह यादव आज चुनाव प्रचार के दौरान गुडग़ांव और विधानसभा में थे। इस दौरान उन्होंने गांव डुंडाहेडा, चौमा, वजीराबाद, सरहौल, गुडग़ांव गांव, भीम नगर अर्जन नगर सहित गुडग़ांव नगर निगम क्षेत्र का दौरा किया। यहां पंहूचने पर कैप्टन अजय सिंह का जोरदार स्वागत हुआ।
कैप्टन अजय सिंह यादव का कहना हैं कि आज गुरुग्राम मे दर्जनो समस्याए ऐसी है जिन पर प्राथमिकता के साथ काम करने की जरुरत हैं। भाजपा के पिछ्ले 5 साल के कार्यकाल मे शहर विकास के मामले मे पिछड चुका हैं। शहर मे कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जिन्हे नजर अन्दाज किया गया हैं।
कैप्टन ने इन मुद्दो पर बात करते हुए बताया कि गुरूग्राम में शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मेडीकल कॉलेज की स्थापना, सरकारी स्कूलों का जीर्णोद्वार समेत सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) का बिना वित्तीय सहयोग दिखावें मात्र गठन किया गया। इसको सशक्त बनाने के लिए आर्थिक अधिकार दिलवाया जाएगा। हरियाणा रियल एस्टेट रेगूलेटरी अथॉरिटी को भी मजबूत करने की दिशा में सख्त कदम उठाये जाएंगे।
इसके अलावा शहर का बडा मुद्दा :
900 मीटर क्षेत्र का समाधान जो कि गुरुग्राम की पुरानी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए मै प्राथमिकता के तौर पर केन्द्र से आग्रह कर उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर कर जल्द से जल्द 300 मीटर इलाके के लोगों को मुआवजा दिलवाने का प्रयास करूंगा और शेष इलाकों में बुनियादी सुविधाएं दिलवाने पर जोर रहेगा।
विश्व में सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार गुरूग्राम शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए गंभीरता से काम करने की जरूरत है। जिसमें मेरे द्वारा शहर की हर प्रकार की ग्रीन बेल्ट का रख.रखाव, सडक के दोनो तरफ पेवमेंट, प्लास्टिक पर नियन्त्रण, खुले में कचरा डालने पर रोक, कूडे के खत्तों को बंद करवाना, एक्सप्रेस.वे एवं मुख्य सडकों की मैकेनिकल तरीके से सफाई, साइकल ट्रैक बनवाना, पौधारोपण पर जोर, शहर में निर्माणधीन साइटों पर एनजीटी के नियमों को सख्ती से लागू करानाए ऑफिसो में साइकिल इस्तेमाल को प्रमोट करने के लिए इन्सेंटिव देने की शुरूआत जैसे मुख्य कदम उठाये जाएंगे।
यादव ने कहा कि ड्रेन के आस-पास 5600 एकड बंजर जमीन के समाधान पर भी लोग लगातर आंदोलन कर रहे हैं। इसके स्थायी समाधान के लिए हरियाणा सरकार से अलग से ड्रेन बनवाने का प्रस्ताव रखा जाएगा और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनवाया जाएगा। ड्रेन के आस-पास लगती सैंकडों एकड, जमीन को खेती योग्य बनाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जाएंगे।
Comments are closed.