[post-views]

10 वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद मिला जीएमडीए का तोहफा : राव इंद्रजीत

46

गुरुग्राम (अजय) : केन्द्रीय राज्य मंत्री व गुडग़ांव से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव देश की तकतीर व तस्वीर बदलने में निर्णायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में 10 वर्षों के संघर्ष के बाद जीएमडीए का तोहफा मिला है। यह तब संभव हो पाया है जब जनता मेरे संघर्ष में पीठ के पीछे ढाल बनकर खड़ी रही । वे रविवार को सेक्टर-40 , सेक्टर-46 , सेक्टर-56 सामुदायिक केन्द्रों, मोहनराम पार्क के निकट नयागांव, मारूतिकुंज, यू ब्लॉक, डीएलएफ फेज-3 नाथुपूर  में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इन सभाओं में राड्डव का भव्य स्वागत किया गया एवं विभिन्न आरडब्यूए व सामाजिक संगठनों ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया। राव  ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में गुरुग्राम का तेज गति से विकास हुआ है। उन्होंने  सांसद बनते ही गुरुग्राम शहर के लिए नासूर बने सडक़ जाम की समस्या को हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त  करने के लिए 1400 करोड़  रुपए का बजट पास करवाकर शहर के प्रमुख चौराहों पर फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाया। 10 वर्षों से अधूरे पड़े केएमपी एक्सप्रेस-वे को चालू करवाया और द्वारका एक्सप्रे-वे का निर्माण कार्य शुरू करवाया। पुराने गुरुग्राम को मेट्रो से जोडऩे के लिए डीपीआर प्रोजेक्ट को प्रदेश सरकार से पास करवाया। इस मौके पर गुडग़ांव के विधायक उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Comments are closed.