[post-views]

राव इंद्रजीत के समर्थन में पूर्वांचल प्रकोष्ठ की हुई बड़ी सभा, दिया समर्थन

60

गुरुग्राम (अजय) : भाजपा, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अंगद चौरसिया ने गुरुग्राम में पूर्वांचल वासियों कि बड़ी जनसभा का आयोजन किया जिसमें करीब हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए, इस जनसभा में मुख्य अतिथि श्री राव इंद्रजीत सिंह को पधारने पर श्री अंगद चौरसिया अपने पूरे टीम के साथ विजय माला पहनाया और पूर्वांचल समाज के तरफ से समर्थन दिया, श्री अंगद चौरसिया ने राव इंदरजीत सिंह से मांग रखा की हरियाणा सरकार में पूर्वांचल वासियों की भागीदारी हो, इस राव इंदरजीत सिंह ने आश्वस्त किया की अब आपकी पूरी भागीदारी होगी जिसकी आवाज मै खुद उठाऊंगा, श्री अंगद चौरसिया के अथक प्रयास से पूर्वांचल के सभी गणमान्य के साथ करीब दर्जनों संस्थाओं के लोगो ने इस जनसभा में हिस्सा लिए ओर अपना पूरा समर्थन राव इंद्रजीत को दिया, इसमें भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री पी सी गुप्ता के साथ गुरुग्राम के जिला संयोजक धर्मेन्द्र मिश्रा, सह संयोजक कृष्णा कुमार, शरद सोलंकी, राजेन्द्र कुमार, विद्या सागर, विनोद कुमार, जे पी मिश्रा, उमाशंकर ठाकुर, विजय तिवारी सहित नवनियुक्ति भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, अमिता सिंह, विपिन जायसवाल, प्रभाकर शामिल हुए, पूर्वांचलवसियों के लिए बहुत ही गर्व कि बात है कि भारतीय जनता पार्टी जो देश की सबसे बड़ी पार्टी है उसमे वकायदा पूर्वांचल के लिए हरियाणा में एक प्रिकोष्ठ का गठन किया जिसका नेतृत्व श्री अंगद चौरसिया कर रहे है ।

Comments are closed.