गुड़गांव (अजय) : नगर निगम वार्ड 32 की निगम पार्षद आरती यादव व सरपंच सतीश कन्हेई तथा भाजपा नेता अनिल यादव तथा उनका पूरी टीम ने डोर टू ड़ोर जाकर राव इंद्रजीत के समर्थन में भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड मतों से राव इंद्रजीत सिंह चुनाव जीत रहे है जिसके लिए राव इंद्रजीत को क्षेत्र की जनता का पूर्ण सर्मथन भी मिल चूका है।
भाजपा सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में लोगों को अच्छे दिन मिले हैं। भाजपा ने ही गुरुग्राम के राजीव चौक से बादशाहपुर कस्बे तक एलिवेटेड रोड और सोहना तक छह लेन का हाइवे इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों से क्षेत्र के गांव कांकरौला में विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जा रही है। मानेसर में बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए गर्ल्स कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देशविरोधी ताकतों और राष्ट्रवादी विचार के बीच एक लड़ाई है। जो लोग आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सबूत मांगते हैं, अलगाववादी नेताओं की जी हुजूरी करते हैं, ऐसे लोगों को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं।
केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत पौने पांच साल में इलाके की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहली बार बिना किसी भेदभाव और क्षेत्रवाद अहीरवाल के युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी है। यहां के योग्य युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की बात राव इंद्रजीत ने ही उठाई थी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.