[post-views]

बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन में बोले पीयूष गोयल, ‘बार-बार मोदी सरकार’

45

गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में यहां बुधवार देर शाम आयोजित बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन में रेल व केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, फिर एक बार नहीं, मैं कहूं तो देश को बार-बार मोदी सरकार की जरूरत है। उन्होंने सभागृह में उपस्थित शैक्षिक व व्यवसायिक क्षेत्रों से जुड़े बुद्धिजीवियों का आह्वान किया कि, देश की जो सोच बदली है, उस बदलाव की निरंतरता बनाए रखने को वे कर्तव्य-पथ पर आगे बढ़ें और अपने आसपास के लोगों को मतदान केंद्रों तक लेकर जाएं। इस दौरान पीयूष गोयल ने सम्मेलन के आयोजक गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल के साथ अपने लंबे व पारिवारिक संबंधों का हवाला देते हुए भव्य कार्यक्रम की रचना के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके संगठन निर्माण की क्षमता का भी बखान किया। विधायक उमेश अग्रवाल ने केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष व पूर्व सांसद गिरीश सांघी सहित अन्य गण्यमान्य का भव्य स्वागत किया।

 इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा, मोदी सरकार के कामकाज के तौर-तरीकों से जनता का व्यवस्था पर भरोसा बढ़ा है। रेलमंत्री के रूप में प्राथमिकता के तौर पर दो महत्वपूर्ण बदलावों पर ध्यान दिया। समय से ट्रेनों का संचालन और स्टेशनों व रेलगाड़ियों में स्वच्छता। आजादी के बाद 65 साल तक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में मात्र 30 फीसद की बढ़ोतरी हुई जबकि यात्रियों की संख्या और माल ढुलाई में 15 सौ फीसद की बढ़ोतरी हुई है। हमारी सरकार ने इस विषय को गहनता से समझा और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने हमें खुली छुट दी कि विकास रफ्तार बढ़ाने को जो भी जरूरी हो, वह निर्भय होकर करें।

पीयूष गोयल ने जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा कर कहा कि गरीबों का बैंक खाता खुलवाना, सभी घरों को बिजली, आयुष्मान योजना, घरेलू गैस कनेक्शन ने गराबों का जीवन बदला है। उन्होंने टॉयलेट बनाने की योजना को सबसे बड़ा सामाजिक क्रांति बताया उन्होंने बुद्धिजीवियों का आह्वान किया कि उनका दायित्व बड़ा है। भाजपा तीन सौ से अधिक सीटें अपने बलबूते जीत रही है और हम सहयोगी दलों के साथ दो तिहाई सीटें प्राप्त करेंगे।

इससे पहले विधायक उमेश अग्रवाल ने सम्मेलन में आए मेहमानों के परिचय के साथ ही एक घटना का खुलासा किया कि मनेठी में एम्स बनने में सबसे अधिक योगदान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का है। वे जब वित्त मंत्री थे, बिना किसी सवाल-जवाब के बड़ा बजट इसके लिए अलॉट किया। इस संदर्भ में उमेश अग्रवाल ने पीयूष गोयल का बार-बार आभार जताया।  हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य निर्माण के साथ ही, परिवारवाद-राष्ट्रवाद के बीच और सत्य-असत्य के बीच के चुनाव है। पीएम मोदी के कार्यकाल में देश-दुनिया में भारत का स्वाभिमान बढ़ा है। इस मौके पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश सांघी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में वैश्य समाज का योगदान सबसे अधिक है। सम्मेलन में मेयर मधु आजादभाजपा नेता सूरजपाल सिंह अम्मूअखिल भारतीय वैश्य समाज के महामंत्री गोपाल मोर, वैश्य समाज के अध्यक्ष सुंदरदास अग्रवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुधीर सिंगला, पार्षद सुभाष सिंगला, मार्केट कमेटी अध्यक्ष रोशनलाल पिंटू सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य मौजूद रहे।

Comments are closed.