बादशाहपुर, 23 मई (अजय) : दिल्ली न्यायिक परीक्षा में 125वां स्थान प्राप्त करने वाली दिव्या यादव का गुड़गांव में उनके निवास स्थान पर कांग्रेस नेता बेगराज यादव व् अन्य स्थानीय गणमान्य लोगों ने पहुंचकर फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत दिया। बेगराज यादव ने कहा कि उन्हें गर्व है कि गुड़गांव की बेटी ने अपनी मेहनत के दम पर दिल्ली न्यायिक परीक्षा में 125वां स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया है दिव्या यादव रोशनलाल यादव की पुत्री है जोकि हजका पार्टी से चुनाव भी लड़ चुके है। बेगराज यादव ने बताया कि डीएलफल फेज टू निवासी दिव्या यादव ने दिल्ली न्यायिक परीक्षा में 125वां स्थान पाया है।
दिव्या का कहना है कि अगर सच्चे मन और लगन से अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश की जाए तो सपने जरूर पूरे होते हैं। दिव्या ने बताया कि उन्होंने नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय से वर्ष 2015 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद न्यायिक सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। दिव्या के पिता राजनीति में हैं और मां गृहिणी हैं। दिव्या ने बताया कि वे टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करती थी। स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने ठान लिया था कि वे जज की परीक्षा पास करेंगी। इसके बाद उन्होंने मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर से कोचिंग भी ली। दिन में आठ से दस घंटे की पढ़ाई करने का शेड्यूल बनाया। आधे घंटे के ब्रेक के बाद फिर से पढ़ाई में जुट जाती थी। दिव्या खाली समय में आर्टिकल पढ़ती हैं। बेगराज यादव ने बताया कि दिव्या यादव ने पहली बार दिल्ली न्यायिक सेवा की परीक्षा दी थी। कड़ी मेहनत और लगन से पहली बार में ही सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। उनके अभिभावक और भाई का पढ़ाई में पूरा सहयोग रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.