बादशाहपुर, 6 जून (अजय) : बुधवार को नेशनल हाइवे द्वारा बादशाहपुर में मुनादी कराते हुए दुकाने खाली कर कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई जिसके 24 घंटे के भीतर गुरुवार को फिर से नेशनल हाइवे के अधिकारी अपने दल बल के साथ बादशाहपुर में पहुंचा जहां भारी पुलिस बल के साथ लोगों की दर्जनों इमारतें तथा दूकानें तोड़ दी गई दूकानदार इस दौरान बेहद हताश तथा अंदर ही अंदर लाचार नजर आये प्रशासन द्वारा 3 बार अलग-अलग तरीके से की गई पेमाईस का मामला भी लोगों के बिच दिनभर चर्चा का विषय बना रहा वही लोग एक दुसरे से बात करते हुए कोई तो सुनो की गुहार लगाते रहे विपक्षी दलों ने तर्क देते हुए कहा कि बेबस दुकानदारों के फोन आ रहे है कि नेता तथा प्रशासन कोई सुनने को तैयार नही है विपक्ष दलों के नेताओं तथा समाजसेवियों ने इस मामले पर आपति दर्ज कराते हुए तोड़फोड़ की कार्यवाही का विरोध किया है
समाजसेवी जगजीत यादव कहते है कि नेशनल हाइवे द्वारा गलत तरीके से पेमाइश कर दुकानों को तोड़ा जा रहा है 75 फूट फ्लाईओवर की जगह होने के बाद भी अतिरिक्त दुकानों को तोड़कर लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है जिसका वह विरोध करते है
स्थानीय निवासी अजय यादव का कहना है कि नेता से लेकर प्रशासन तक कोई भी लोगों की पीड़ा नही सुन रहा है जोकि लोगों के साथ बड़ा अन्याय है रोड में जगह जगह टर्न देकर दर्जनों दुकानों को आज तोड़कर बेदर्दी से दुकानों को उजाड़ दिया गया है जिसका वह विरोध करते है
पीड़ित दुकानदार सुनील पहलवान का कहना है कि उन्होंने एक साल पहले दूकान खरीदी थी दूकान की नियमों के अनुसार स्टेम्प ड्यूटी भरकर फ़ीस जमा कराते हुए रजिस्ट्री कराई थी जिसके बावजूद उसी प्रशासन ने गलत मानते हुए उनकी दूकान को तोड़कर उनके साथ अन्याय किया है
परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दोल्ताबाद कहते है कि बादशाहपुर में हुई तोड़फोड़ से काफी दुकानदार सड़क पर आ गये है जिनकी रोजीरोटी खत्म हुई है प्रशासन व् सरकार को पीड़ित दुकानदारों के लिए मुआवजा या फिर कोई विकल्प तैयार करके देना चाहिए था
प्रशासन की तानाशाही है लोगों को गलत नोटिस थमाए गये दोबारा पैमाइश की राव इंद्रजीत द्वारा बात कही गई थी दुकानदारों को उनकी मलकियत तथा किसी भी प्रकार से प्रशासन द्वारा संतुष्टि नही की गई जोकि प्रशासन की तानशाही को दर्शाता है और नेताओं का चेहरा सामने लाता है, जोकि आज लोगों की मदद में आगे नही आ रहे है
अलगे 7-8 महीने में 6 किलोमीटर लम्बे बादशाहपुर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है अतिक्रमण के चलते निर्माण कार्य में कुछ देरी हो सकती है लेकिन अलगे कुछ दिनों में काम काफी तेजी देखने को मिलेगी
पुनीत खन्ना, डिप्टी मेनेजर नेशनल हाइवे
दुसरे फेस की तोड़फोड़ कार्यवाही आज सुबह 5 बजे शुरू की गई थी जोकि सुबह साढ़े 10 बजे तक की गई रोड जाम तथा अव्यस्था को देखते हुए काम अगले दिन शुरू किया जाएगा
महेंद्र सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.