[post-views]

अधिकारियों के दावे खोखले, फेल हुआ बादशाहपुर ड्रेन : विनोद नंबरदार

49

गुड़गांव 4 जून (अजय) : बादशाहपुर के रास्ते हीरो हौंडा चौक होते हुए करोड़ों की लागत से बन रहे मास्टर ड्रेन पहली ही बारिश में फेल हो गया। पिछले कुछ दिनों से नगर निगम जीएमडीए समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी दावा कर रहे थे कि मास्टर ड्रेन का निर्माण पूरा कर लिया गया है और इस बार बरसात में एक्सप्रेस वे पर जलभराव नहीं होगा। लेकिन महज घंटे भर की बरसात में सभी विभागों के अधिकारियों के सभी दावों पर पानी फेर दिया यह आरोप जिले के अधिकारियों पर  नव जन चेतना मंच के मीडिया प्रभारी विनोद नंबरदार ने लगाए  हैं।  नंबरदार ने कहा कि हीरो हौंडा चौक के आगे ड्रेन में पानी नहीं जा पाने की वजह से कमर तक पानी एक्सप्रेस वे पर चढ़ गया देखते ही देखते हजारों वाहनों की कतारें लग गई। सर्विस लेन पर कारे पानी में तैरने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन 5 घंटे बाद भी जाम नहीं खुल सका।

विनोद नंबरदार ने अधिकारियों के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन अधिकारियों ने दावा किया था कि इस बार एक्सप्रेस वे पर जलभराव नहीं होगा और बरसात की वजह से ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा।उन सभी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही जब सरकार द्वारा सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई। बावजूद उसके प्रशासनिक अधिकारियों ने बरसात आने से पहले ड्रेन को चालू क्यों नहीं कराया।नंबरदार ने कहा कि आज पहली बरसात में हजारों लोग जाम में फस गए अगर इस जाम के लगने से कोई अनहोनी हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता।नंबरदार ने कहा कि नव जन चेतना मंच संबंधित सभी विभागों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से शिकायत करेगा जिससे कि आगामी दिनों में होने वाली बरसात से लोगों को परेशान होने से बचाया जा सके।

Comments are closed.