[post-views]

गुड़गांव में इनेलों का सूपड़ा साफ़, सेकड़ों कार्यकर्ताओं सहित गोपी का इस्तीफा

111

गुड़गांव 8 जुलाई। आज गुड़गांव की स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में इलाके के मोजीजान व मजबूत एंव कर्मठ कार्यकर्ताओं की सभा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पं0 विष्णुदत्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें आये हुए सभी महानुभावों ने वर्तमान राजनीतिक हालातों पर ध्यानाकर्षण करते हुए अपने अपने अमूल्य विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत ने कहा कि पिछल कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में अनेक प्रकार की चर्चाएं चरम पर थी तथा लोग उन चर्चाओं को लेकर असमंजस की स्थिती में थे तथा अनेक प्रकार के कयास लगाये जा रहे थे। इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाने के लिए इस सभा का आयोजन किया गया ताकि गुड़गांव की राजनीति को नई दिशा व दशा प्रदान की जाये। गहलोत ने आये हुए सभी विशिष्ठ जनों का स्वागत करते हुए सभा स्थल पर पंहुचने पर व अपने विचार व्यक्त करने पर धन्यवाद किया तथा कहा कि मुझे राजनीतिक व सामाजिक जीवन में गुड़गांव वासियों की सेवा करते हुए लगभग चार दशक हो गये हैं। इन चार दशकों में मैं हर मुशीबत में गुड़गांव की जनता के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहा हूं। मेरा चुनावी सफर सन् 1991 में गुड़गांव जन पंचायत उम्मीदवार के रूप में शुरू हुआ। सन् 2000 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीत विधायक व विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बन 2000 से 2005 के बीच गुड़गांव का अभूतपूर्व विकास कराया जिनमें कुछ मुख्य हैं ताऊ देवीलाल स्टेडियम, लघु सचिवालय, सामान्य अस्पताल सैक्टर 10, इएसआई हाॅस्पीटल, अनेको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 6 बिजली सब स्टेशन, प्रत्येक सैक्टर में सामुदायिक केन्द्र भवन, हर काॅलोनी में बड़े बड़े अनेको पार्क, मेट्रो रेल, लाॅ काॅलेज, मेडिसिटी, गांवों में वृद्वाश्रम, स्कूल अपग्रेडेशन, अपराध पर नकेल कसने के लिए व कानून व्यवस्था कायम करने के लिए नये पुलिस स्टेशनों का निर्माण, शहर की सारी टूटी फूटी गलियां व सड़कों को पक्का कर गुड़गांव शहर की दिशा व दशा बदलने का काम किया व बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था कर गुड़गांव का चंहुमुखी विकास कराया। जब मैं सरकार से बाहर रहा तो गरीब, किसान, कमेरा, मजदूर, व व्यापारी वर्ग के हितों के लिए लगातार संघर्ष करता रहा, चाहे इसके लिए धरने प्रदर्शन करना पड़ा हो या बहरी गूंगी सरकार को चेताने के लिए बाजार बन्द या रेल रोककर जनता की भावनाओं के अनुरूप उनके साथ खड़ा रहा। राम मन्दिर आन्दोलन, गुरूकांड, एसवाईएल नहर निर्माण के लिए  हरियाणा ही नहीं अपितू दूसरे प्रदेशों में जाकर संघर्ष किया जिसके कारण कई बार जेल जाने से भी पीछे नहीं हटा।  मेरे कार्यकर्ता ही मेरी पूंजी व मेरा परिवार है इन्हीं के दिशा निर्देशों पर भविष्य की राजनीति तय होगी। श्री गहलोत ने कहा कि आये हुए सभी साथियों से मंथन के बाद मैं इंडियन नैशनल लोकदल की राजनीति सलाहाकार समिति व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम सभी साथी मिलकर भविष्य की राजनीतिक दिशा तय करने का काम करेंगे। आज की सभा में गहलोत के साथ इनेलो के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। इस अवसर पर रमेश दहिया, राव मानसिंह चेयरमैन, प्रो0 श्यामसिंह, रामपत सैनी, देवेन्द्र धनखड़, सतपाल हंस, नवल राणा, रिषीपाल धनखड़, रणसिंह ठाकराण, दीवानसिंह एडवोकेट, एस0एस0 चैहान एडवोकेट, राहुल भारद्वाज एडवोकेट, रविन्द्र कटारिया पूर्व चेयरमैन, जसबीर ठाकराण पूर्व पार्षद, धर्मबीर बाघोरिया पूर्व पार्षद, महेश पूर्व पार्षद, रामसिंह जांगड़ा पूर्व पार्षद, राकेश गोयल, शकील अहमद, सुरेन्द्र चैधरी,  अशोक जांगड़ा, विजय डागर, आशाराम कामरा, शशी धारीवाल, सुदेश यादव एडवोकेट, कमला मलिक, सुरेन्द्र ठाकराण, सतपाल गाड़ौली,कपिल त्यागी, राजेन्द्र राघव एडवोकेट, राजेश यादव, बिटटू चैहान, सुरेन्द्र महलावत, श्योनारायण धानावास, पर्वत सिंह ठाकराण, चै0 अभय राम, पंकज जैन, सुरेन्द्र गुलिया एडवोकेट, कांसीराम सरपंच, सिकन्दर कटारिया, मास्टर हेमचन्द्र जयगुरूदेव, करण सैनी पहलवान, गोली ठाकराण पहलवान, प्रेम बंसल, हरीश मलिक, रणजीत पंवार, मुका हेलीमण्डी, कर्मबीर गुर्जर, हरीश यादव, किरणपाल गुर्जर, बल्ले ठाकराण, विनोद कटारिया एडवोकेट, मोहनलाल वर्मा, एस0एस0मलिक, इन्द्र सिंह आर्या, सुशील सहरावत, देवेन्द्र वर्मा, मोहित सैनी, राकेश गर्ग, सरदार मनदीप सिंह, लीलू खाण्डसा, सुभाष मिततल, भूपेन्द्र सुखराली, लोकेश दहिया, श्यामसुन्द्र बजाज, डाॅ0 कुलदीप शर्मा, नवीन त्यागी सरपंच, राजू बोहरा, जोतराम दहिया, ओमप्रकाश ठाकराण, राजेश त्यागी, ज्ञान सेठ, अनिल दहिया ठेकेदार, ब्रहम डागर, बी0डी0 शर्मा, रवि कटारिया, चन्द्र प्रकाश वर्मा, सतबीर यादव, कुलदीप जांगड़ा, चुन्नीलाल डागर, अरूण त्यागी, जयप्रकाश राणा, राजेश खटाणा, अंकुर, मनोज तंवर, अमित राठी, राजेश सरपंच, चेतन मल्होत्रा, विक्की कटारिया, सहित सैंकड़ों इलाके के मोजीजान व कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.