[post-views]

मेवात के हर नौजवान को मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस : वशिष्ट गोयल

55
गुड़गांव 14 जुलाई (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तावडू क्षेत्र के ग्राम सिलखो में ग्रामीणों की एकजुटता समारोह में भाग लिया।इस मौके पर श्री गोयल ने कहा कि आज जिस तरह से गांव के वरिष्ठ लोगों ने मुझे सम्मान दिया है। मैं इस सम्मान को कभी भुला नहीं पाऊंगा। वशिष्ठ कुमार गोयल ने इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद मेवात में युवाओं के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज अगर युवाओं का लाइसेंस नहीं बन रहा है। तो इसके पीछे अधिकारियों की घोर लापरवाही है। इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ड्राइविंग लाइसेंस या कोई भी दस्तावेज बनवाना हमारा हक है। इस हक को हमसे कोई छीन नहीं सकता। वशिष्ठ गोयल ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि आज के बाद कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से मना करे तो उसकी लिखित शिकायत सीएम विंडो में जरूर करें।उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि लाइसेंस ना बनाने वाले अधिकारी को 1 घंटे भी सीट पर नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। इसके लिए हम सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा, आवाज उठानी पड़ेगा, क्योंकि जब तक हम आवाज नहीं उठाएंगे हमें कुछ भी मिलने वाला नहीं है। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि अब आगामी दो-तीन माह के अंदर ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, तरह तरह के लोग क्षेत्र में नेता बनकर कर पहुंचेंगे, हमारे क्षेत्र की भोली-भाली जनता को अब तक बहुत से नेताओं ने गुमराह किया, वोट हासिल करके अपनी राजनैतिक रोटियां तोड़ी, ऐसे नेताओं ने अपना विकास तो कर लिया लेकिन क्षेत्र की जनता को उसी हाल पर छोड़ दिया।अब हमें हक की लड़ाई लड़ना है। जिसके लिए हमको एकजुट होना पड़ेगा। सब को समझना होगा कि हमारे क्षेत्र में आने वाला कौन सा नेता हमारा हिमायती है और कौन सा नेता सिर्फ राजनैतिक रोटियां तोड़ रहा है। क्योंकि अगर हम अब नहीं समझेंगे।अब नहीं संभलेंगे तो एक बार फिर से हमें 5 साल का लंबा इंतजार अपने क्षेत्र के विकास के लिए करना होगा। इस मौके पर नव जन चेतना मंच के अध्यक्ष डॉ सर्वदानंद आर्य,मीडिया प्रभारी विनोद नंबरदार,डॉ संजय दायमा राजपाल फौजी अजीत कादरपुर मुकेशसैनी, लाल सिंह,ओमवीर गहलोत ,दीपक ,करण देवरा भागीरथ सैनी,व गांव के सरपंच हसन मोहम्मद, जफर पहलवान, इस्ताक पहलवान,निसार,हाजी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.