बादशाहपुर, 15 जुलाई (अजय) : मानेसर में महिला कॉलेज को लेकर पंचायतें तथा विभिन्न राजनितिक दल तथा समाजिक संगठन एक जुट होते दिखाई पड़ रहे है जिसके चलते मानेसर गाँव के लोग जहां पंचायत करके सरकार को चेता रहे है तो वही राजनेतिक संगठन राष्टीय मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष उमेद यादव ने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए मानेसर महिला कॉलेज अहिरवाल के दो बड़े नेताओं की आपसी राजनितिक के चलते भेट चढ़े होने के गंभीर वजह बताई है उमेद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सरकार बनते ही मानेसर को बड़ी सौगात देने की बातें कहते हुए मुख्यमंत्री ने वर्ष 2014 में घोषणा कर खूब सुर्खियाँ बटोरी थी जिसके 2 साल बाद कॉलेज के उदघाटन की प्रकिया को पूरा करते हुए फिर से वाहवाही लुटने का कार्य किया गया लेकिन उदघाटन के 3 साल होने के बाद भी आज तक कॉलेज की एक इंट नही लगी सकी है जोकि पूरी तरह से राजनीती की भेट चढने से लोगों को कॉलेज की सौगात नही मिल सकी है उन्होंने बताया कि कॉलेज में कक्षा की शुरुआत पछले साल से पोलिटेक्निक में बैठाई जा रही है लेकिन वहां पर अध्यापक व् संसाधनों का बहुत आभाव है मानेसर महिला कॉलेज को स्थांतरित करने के लिए राजनेतिक प्रयास किये जा रहे है उमेद व् अन्य लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि यद यदि सरकार महिला कॉलेज की जल्द ही सुध नही लेती है तो जल्द ही एक बड़े आंदोलन की तैयार की जायेगी
[post-views]
Comments are closed.