बादशाहपुर, 18 जुलाई (अजय) : गुड़गांव क्षेत्र के मानेसर गाँव में एक माह से ज्यादा पी.डब्लू.डी. विभाग ने 44 फुट वाली पुरानी सड़क से अतिक्रमण हटाने काक आर्य किया था जिसको तोड़फोड़ कर सड़क का पूरा मलबा गलियारें में फेला कर छोड़ दिया गया है जोकि पी.डब्लू.डी. विभाग की बड़ी लापरवाही दर्शाती है विभाग ने अपना कार्य पूरा नही करते हुए लोगों को परेशान होने के लिए इस तरह से सड़क को उखाड़ कर छोड़ दिया है उक्त आरोप मानेसर निवासी कैलाश यादव ने लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायतों के बावजूद उनकी शिकायतों पर अधिकारी संज्ञान नही लेते जोकि एक गम्भीर विषय है इस तरह से सड़क टूटने से बरसात के मौषम में पानी टूटी फूटी सड़क पर भरने से बीमारियाँ फेलने का बड़ा खतरा बड गया है उन्होंने कहा कि सरकार इस पर कोई ध्यान नही है उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यदि जल्द इस मामले पर संज्ञान नही लिया था तो स्थानीय लोगों द्वारा जल्द सरकार के खिलाफ बड़ी रणनीति अपनाने का कार्य किया जाएगा
Comments are closed.