[post-views]

बादशाहपुर के गांव जुडोला और फरुखनगर में वर्धन यादव का हुआ भव्य स्वागत

45

बादशाहपुर, 22 जुलाई (अजय) : हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान जोरों शोरों से चल रहा है, इसी कड़ी में बादशाहपुर से कांग्रेस पार्टी के मजबूत और प्रभावशाली उम्मीदवार माने जाने वाले वर्धन यादव का काफिला बादशाहपुर के गांव जुडोला और फरुखनगर पहुंचा। गांव में वर्धन यादव का जोरदार स्वागत हुआ, वर्धन के अनुसार बादशाहपुर की जनता उनके साथ है और उन्हें विश्वास है कि आगे भी जनता का समर्थन और सहयोग उन्हें मिलता रहेगा। वर्धन ने सभा को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ देश को  को गुमराह करने की राजनीति कर रही है और एक दिन ऐसा आएगा की इनका झूठ जनता को जरुर समझ आएगा। बात चाहे बढ़ती बेरोज़गारी की हो या प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की भाजपा सरकार हर मोड़ पर विफल साबित हुई है। इसी कड़ी में वर्धन नें अदानी द्वारा गोद लिए गांव जुडोला वर्तमान समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांव में अंडरपास में बरसात के दिनों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है पिछले वर्ष इसी वजब से एक युवक की जान भी चली गई थी, वर्धन नें कहा कि अगर जनता मुझे मौका दे तो पहली ही कलम से मैं यहां पर पुल का निर्णाण करवा कर गांव को इस मुसिबत से निजात दिलाऊंगा।वर्धन नें  युवाओं के बीच अपनी प्रगतिशील सोच रखी जिसे हर वर्ग की सराहना प्राप्त हो रही है। जनसंपर्क के दौरान वर्धन यादव के साथ जुडोला गांव से गुरुदयाल, धर्मेंद्र एवं फरुखनगर वार्ड नं 9,10 की युवा शक्ति मनोज कुमार, आलोक सैनी, रविन्द्र एवं विकास सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

Comments are closed.