[post-views]

बादशाहपुर वि.सभा के सरकारी स्कूलों को नवीकरण कर पर्याप्त शिक्षकों की होगी तैनाती : वर्धन यादव

41
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के युवा उम्मीदवार वर्धन यादव जनसंपर्क अभियान अंतर्गत बादशाहपुर के गांव पातली-हाजीपुर पहुंचे, गांव में वर्धन का युवाओं और बुजुर्गों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। युवाओं में एक अलग पहचान रखने वाले वर्धन बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के दमदार चेहरों में से एक हैं। युवाओं के अनुसार वर्धन क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं चाहे युवाओं को रोजगार दिलाने की मुहीम हो या बादशाहपुर में अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाने की बात वर्धन हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वालों में से एक है। वर्धन ने गांववासियों की शिकायतों को सुना और राजनीतिक एवं सामाजिक विषयों पर विचार विमर्श किए।
जनसंपर्क के दौरान जनता को संबोधित करते हुए वर्धन ने प्रदेश में स्कूली शिक्षा गिरते स्तर पर अपने विचार साझा किए। प्रदेश की मौजूदा खट्टर सरकार पर वार करते हुए वर्धन ने कहा कि खट्टर सरकार का प्रदेश के 429 स्कूलों में साइंस संकाय बंद करने का निर्णय बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, इस तरह से न ही सिर्फ शिक्षा के स्तर पर फर्क पड़ेगा साथ ही साथ स्कूलों के निजीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। वर्धन यादव ने कहा कि अगर बादशाहपुर की जनता इसी तरह अपना आशीर्वाद बनाए रखती है तो वह बादशाहपुर के सरकारी स्कूलों का नक्शा बदल देंगे। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों का नवीकरण करवाएंगे एवं छात्र अनुपात के अनुसार शिक्षकों की तैनाती भी करवाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए फीस को नियमित करने पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
वर्धन यादव बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा और चर्चित चेहरों में से एक हैं, जनता का मिल रहा आपार सहयोग वर्धन के लिए ब्रहमास्त्र सिद्ध होगा। गांव गांव पातली-हाजीपुर में वर्धन को बड़े – बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

Comments are closed.