बादशाहपुर, 5 अगस्त (अजय) : देश के इतिहास को बदलने के सबसे बड़े फैसले धारा 370 को हटाने की सिफारिश का आज गुरुग्राम के प्रसिद्ध समाज सेवी संगठन परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने सरकार के इस कोशिश और बड़े फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश हित में इस तरह के बड़े और कठोर फैसले लेने की बड़ी जरूरत थी, जिसको आज मोदी सरकार ने पूरा करने का कार्य किया है। मोदी सरकार के इस फैसले का वह स्वागत करते हैं और उनका समर्थन करते हैं।
राकेश ने आज लोगों में बीच बोलते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लिए सोमवार को ऐतिहासिक बदलाव की पेशकश की। उन्होंने यहां से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। इस बदलाव को राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी दे दी गई है। बसपा की ओर से भी इसे समर्थन दे दिया गया है। गृह मंत्री के इस जवाब पर राज्य सभा में जोरदार हंगामा शुरू हुआ। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। इसमें सिर्फ एक खंड रहेगा। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन का विधेयक पेश किया। जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा।
राकेश ने बताया कि गृह मंत्री ने कहा है कि ‘अनुच्छेद 370 के तहत तीन परिवारों ने सालों जम्मू कश्मीर को लूटा। गृहमंत्री ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 को हटाने में एक सेकेंड की भी देरी नहीं करनी चाहिए। राकेश डोलताबाद ने देश के सभी दलों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले का सभी को साथ मिलकर साथ देना चाहिए और इस फैसले को लागू कराने में सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अब जम्मू कश्मीर में अलग झंडा नहीं होगा। कश्मीर में अन्य राज्यों से लोग जमीम ले सकेंगे। वही अब वहां दोहरी नागरिकता भी खत्म होगी।
फोटो : राकेश दौलताबाद
Comments are closed.