[post-views]

भाजपा सरकार ने स्थापित किया जम्मू कश्मीर में अमन चैन: राव अभय सिंह

34

बादशाहपुर, 10 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता लगातार निभा रही है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटने के बाद वहां चंद दिनों में ही अमन चैन बरकरार हो चुका है। इन धाराओं के हटने के बाद जहां पत्थरबाजी की घटनाओं पर रोक लगी है। वहीं वहां के नागरिक खुली हवा में सांस ले रहे हैं। राव अभय ने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर के हालात सुधारने के लिए जो साहसिक निर्णय लिया वह हिम्मत कोई भी सरकार नहीं दिखा पाई। कश्मीर में शांति बहाल करने का जो काम इन धाराओं के हटने से पिछले 5 दिन के अंदर हो गया उसके लिए दूसरी सरकारों ने 70 साल वहां के नागरिकों को इंतजार कराया और देश को भी धोखे में रखा गया। जम्मू कश्मीर के संबंध में पूर्व की सरकारों द्वारा सख्त निर्णय ना लेने का प्रतिफल रहा कि कश्मीर की धरती पर अलगाववादियों ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया। देश 70 सालों से आतंकवाद के कहर से जूझता रहा रहा और कांग्रेस सरकार वोट बैंक की राजनीति को लेकर चुप्पी साधे रही। राव अभय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार देश के विकास और राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। यही कारण है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास दिनोंदिन मजबूत हो रहा है।
फोटो: राव अभय सिंह

Comments are closed.