बादशाहपुर, 12 अगस्त (अजय) : गुरुग्राम के ऐतिहासिक गाँव कन्हैई निवासी मामचंद के पोत्र एवं उदल सिंह के पुत्र हिमांशु तंवर की न्यायधीश न्युक्ति पर आज कन्हैई गाँव में स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाज सेवी एवं भाजपा नेता अनिल यादव ने हिमांशु तंवर को फुल माला पहनाकर अभिनंदन किया और लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमांशु की न्यायधीश के पद पर न्युक्ति हमारे क्षेत्र और जिले के लिए गौरव की बात है आज हिमांशु की मेहनत की बदौलत कन्हैई गाँव का बेटा न्यायधीश के सम्मानित पद पर विराजमान हुआ है जिससे कन्हैई का नाम रोशन हिमांशु ने कर दिखाया है हिमांशु तंवर के गाँव में पहुँचाने पर स्थानीय लोगों ने हिमांशु का भव्य स्वागत किया वही हिमांशु ने बोलते हुए कहा कि गाँव के लोगों ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसे वह कभी भूलेंगे नही वही अपने पद पर रहते हुए हमेशा देश सेवा में कार्य करेगें और अपने क्षेत्र का नाम इसी तरह से और उंचा करते रहेगें इस मौके पर गाँव के बुजुर्गों ने हिमांशु को आशीर्वाद देते हुए इसी तरह तरक्की करने की बातें कही इस मौके पर रणबीर, रविन्द्र, रोहित, कपल, गीतानंद, दिनेश, त्रिलोक, सुभाष, अरविंद, संजय सहित विभिन्न लोग मोजूद थे
Comments are closed.